भोपाल।महंगे बीज और घटिया क्वालिटी खाद की शिकायत के बाद कृषि विभाग द्वारा खाद, बीज दुकानदारों पर धावा बोलते हुए सैम्पल लेकर जांच के लिए भोपाल भेजे जा रहे हैं। इनकी जांच जल्दी कराने का भी अनुरोध किया गया है।
किसान संगठनों की शिकायत है कि बाजार में इस बार जो सोयाबीन का बीज महंगे दामों पर बेचा जा रहा है उसकी क्वालिटी खराब है और कई जगह बिना टैग का बीज बेचा जा रहा है। इसको लेकर कृषि विभाग देर से जागा। लगातार शिकायतों के बाद विभाग के अफसर एक्शन में आए। प्रदेशभर में छापेमार कार्रवाही की जा रही है। किसान संगठनों का कहना है कि समय रहते कृषि विभाग की कार्रवाई होती तो बोवनी के वक्त किसानों को घटिया बीज से बचाया जा सकता था। अब तकरीबन किसानों ने बीज खरीद लिया है। अब देखना यह होगा कि अगर किसानों के पास बाजार से खरीदा गया बीज खराब निकलता है तो कृषि विभाग किसानों को किस प्रकार राहत पहुंचाता है।
किसानों की लगातार शिकायतें…
बारिश के मौसम में सोयाबीन की बोवनी छुटपुट चल रही है। पर्याप्त बारिश होने के बाद बोवनी की जाएगी, लेकिन इस बार सोयाबीन को लेकर घटिया क्वालिटी के बीज से किसान परेशान हैं। वह कृषि विभाग को बार-बार शिकायत कर रहे हैं। इसके बावजूद विभाग देर से जागा और अधिकांश बीज बिक गए।
अब तक केवल 35 फीसदी बुवाई ही
इस बार बारिश टुकड़ों में होने के कारण 35 फीसदी किसानों ने फिलहाल ही भूमि पर बुवाई की है। शेष किसानों को अब भी पर्याप्त बारिश का इंतजार है। इसके बाद ही बुवाई होगी।