Home मध्य प्रदेश आगामी आठ जुलाई से शुरू होगी यूजी-पीजी की परीक्षा

आगामी आठ जुलाई से शुरू होगी यूजी-पीजी की परीक्षा

50
0

भोपाल ।  राजधानी के बरकतउल्ला विश्वविद्यालय (बीयू) में यूजी के प्रथम व द्वितीय वर्ष और पीजी के द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षाएं आठ जुलाई से प्रारंभ हो जाएगी। ये सभी परीक्षाएं ओपन बुक पद्धति से संपन्न कराई जाएगी। वहीं  स्नातक प्रथम वर्ष के बीए/बीकाम/बीएससी/बीएससी होमसाइंस/बीसीए/बीबीए और बीकॉम ऑनर्स की परीक्षा दस जुलाई और द्वितीय वर्ष की परीक्षा आठ जुलाई से शुरू होंगी। स्नातक प्रथम वर्ष की परीक्षा के प्रश्नपत्र 10 जुलाई से 16 जुलाई तक अपलोड होंगे। उनकी कापियां 16 से 23 जुलाई के बीच विषयवार जमा होंगी। इसी प्रकार द्वितीय वर्ष की परीक्षा के पेपर आठ जुलाई से 14 जुलाई तक अपलोड होंगे। उनकी कापियां 14 से 20 जुलाई के बीच जमा होगी। विद्यार्थी ए-4 साइज के पेपर की कॉपी बनाकर अपने जवाब लिखेंगे। उन्हें अपना रोल नंबर, नामांकन, कॉलेज का नाम सहित अन्य जानकारी देना होगी। परीक्षा को कोरोना गाइड लाइन का पालन करने के निर्देश भी जारी कर दिए हैं। यूजी और पीजी दोनों परीक्षाओं में आठ जिलों के 2 लाख छात्र घर बैठकर परीक्षा की कॉपी लिखेंगे।

प्रश्नपत्र बीयू की वेबसाइट पर सुबह 8 बजे ही अपलोड हो जाएंगे। विद्यार्थी अपने परीक्षानुसार प्रश्नपत्र डाउनलोड कर सकेंगे। छात्रों को कॉपी कलेक्शन सेंटर पर कॉपी जमा करने के बाद पावती मिलेगी। ऐसे परीक्षार्थी जो अपनी कॉपी केंद्रों पर किसी कारणवश जमा नहीं कर पाते हैं या कलेक्शन सेंटर क्षेत्र से बाहर निवास कर रहे हैं, वे अपनी उत्तरपुस्तिका स्पीड पोस्ट के माध्यम से 15 जुलाई तक स्पीड पोस्ट कर सकेंगे। अगर इसके बाद कोई छात्र स्पीड पोस्ट से कॉपी भेजता है तो स्पीड पोस्ट से प्राप्त उसकी कॉपी को विवि नहीं लेगा। पिछले साल यूजी फर्स्ट और सेकंड ईयर व पीजी फर्स्ट ईयर के छात्रों को जनरल प्रमोशन दिया गया। लेकिन, इस बार इन सभी छात्रों की भी परीक्षाएं होंगी। उच्च शिक्षा विभाग ने कहा है कि यूजी फर्स्ट व सेकंड ईयर के साथ ही पीजी फर्स्ट ईयर की परीक्षा जुलाई में ओपन बुक माध्यम से होगी। इनका रिजल्ट अगस्त में घोषित किया जाएगा। बता दें कि मध्य प्रदेश के नौ यूनिवर्सिटी में स्नातक के कुल 14 लाख 88 हजार 958 स्टूडेंट हैं। जबकि स्नातकोत्तर में 3 लाख 8 हजार 117 स्टूडेंट हैं, जो इस बार परीक्षा में शामिल होंगे। अधिकारियों ने बताया कि पहले व दूसरे वर्ष की परीक्षाओं में मुख्य विषयों के दो-दो पेपर होंगे। इनका योग 100 होगा। उच्च शिक्षा विभाग द्वारा सभी विवि को इस संबंध में निर्देश दिए थे वे उसी आधार पर टाइम टेबल घोषित कर रहे हैं। परीक्षा परिणाम यूजी प्रथम वर्ष के आंतरिक मूल्यांकन और ओपन बुक पद्धति से आयोजित परीक्षा के प्राप्तांकों के आधार पर घोषित किया गया जाएगा। इस वर्ष के प्राइवेट छात्रों के लिए परीक्षा परिणाम ओपन बुक पद्धति से आयोजित परीक्षा के प्राप्तांकों के आधार पर घोषित होगा। इसी तरह स्नातक दूसरे वर्ष के लिए परीक्षा परिणाम ओपन बुक से प्राप्त प्राप्तांक और आंतरिक मूल्यांकन के प्राप्तांकों को जोड़कर 50 प्रतिशत और पिछले वर्ष के प्राप्तांकों का 50 प्रतिशत जोड़कर घोषित होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here