Home समाचार बहुचर्चित रुचिका भारद्वाज हत्या मामले में पुलिस को मिली सफलता, आरोपी को...

बहुचर्चित रुचिका भारद्वाज हत्या मामले में पुलिस को मिली सफलता, आरोपी को गिरफ्तार

26
0

असीम गौरव,जोहार छत्तीसगढ़

पत्थलगांव। जशपुर जिले की पत्थलगांव पुलिस ने बहुचर्चित रुचिका भारद्वाज हत्या मामले में 1 आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली है और उसके खिलाफ आईपीसी की धारा 302, 201 के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को जेल भेजने की तैयारी कर रही है। दरअसल पत्थलगांव इलाके से ग्राम पंचायत महादेवटिकरा निवासी मृतिका रुचिका भारद्वाज विगत वर्ष 24 जून को लापता हो गयी थी जिसकी तलाश पुलिस सरगर्मी से कर रही थी, लेकिन तकरीबन 1 साल बाद अभी 19 जून को एक बच्ची का कंकाल नजदीकी गांव पतरापाली के एक तालाब में मिला जिसकी शिनाख्ती लापता रुचिका भारद्वाज के रुप मे हुई, शव मिलने के बाद पुलिस ने अपने जांच के दायरे को बढ़ाया और जांच नए सिरे से शुरू की जिसमें कुमेकेला निवासी अमित कुर्रे को संदेह के आधार पर हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ शुरु की जहां आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया, इस दौरान उसने बताया कि मृतिका के परिजनों से उसकी पुरानी रंजिस थी जिसे लेकर वह मौके की तलाश में था और 24 जून 2020 को मासूम रुचिका जब आरोपी के दुकान में समान खरीदने आई उसी दौरान उसने उसकी हत्या कर दी और लाश को एक झोले में भरकर 3 किलोमीटर दूर एक सुनसान तालाब के मेड में फेंक दिया। फिलहाल पुलिस ने मामले में कार्यवाही करते हुए आरोपी अमित कुर्रे को गिरफ्तार कर जेल भेजने की तैयारी कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here