मुम्बई । सलामी बल्लेबाज शिखर धवन की कप्तानी में अगले माह जुलाई में श्रीलंका जाने वाली भारतीय क्रिकेट टीम के दौरे का पूरा कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। इस दौरे पर भारतीय टीम तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज और इतने ही मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी। इस दौरे का पूरा कार्यक्रम जारी हो गया है। बीसीसीआई भारतीय क्रिकेट टीम के साथ दो चयनकर्ताओं अभय कुरुविला और देबाशीष मोहंती को भी श्रीलंका भेजेगी। एक रिपोर्ट के मुताबिक, ” कुरुविला और मोहंती पहले से ही मुंबई में हैं और ये दोनों श्रीलंका दौरे पर जाने वाले सदस्यों के साथ क्वारंटीन में हैं।” इस दौरे के सभ मैच कोलंबो के आर प्रेमदासा इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे। इस दौरे के लिए भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड़ होंगे। पूर्व अंतरराष्ट्रीय पैनल अंपायर के सुधीर असनानी को टीम मैनेजर बनाया गया है। टीम इंडिया सोमवार को श्रीलंका के लिए रवाना होगी। वहीं छह मैचों की सीरीज का पहला मैच 13 जुलाई से शुरू होगा।
इस दौरे में युवा खिलाड़ियों संजू सैमसन, शिखर धवन, भुवनेश्वर कुमार, हार्दिक और कुणाल पंड्या के अलावा युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव के पास अपनी क्षमताओं को दिखाने का अवसर है।
श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय टीम इस प्रकार है: शिखर धवन (कप्तान), पृथ्वी शॉ, देवदत्त पडिक्कल, रुतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव, मनीष पांडे, हार्दिक पंड्या, नितीश राणा, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, राहुल चाहर, के गौतम, कुणाल पंड्या, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, भुवनेश्वर कुमार (उपकप्तान), दीपक चाहर, नवदीप सैनी, चेतन सकारिया.
नेट गेंदबाज: ईशान पोरेल, संदीप वारियर, अर्शदीप सिंह, साई किशोर, सिमरजीत सिंह
भारत और श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज
पहला वनडे- 13 जुलाई- कोलंबो- 2:30 बजे भारतीय समयानुसार
दूसरा वनडे- 16 जुलाई- कोलंबो- 2:30 बजे भारतीय समयानुसार
तीसरा वनडे- 18 जुलाई- कोलंबो- 2:30 बजे भारतीय समयानुसार
भारत और श्रीलंका के बीच टी20 सीरीज
पहला टी20- 21 जुलाई- कोलंबो- 7:00 बजे भारतीय समयानुसार
दूसरा टी20- 23 जुलाई- कोलंबो- 7:00 बजे भारतीय समयानुसार
तीसरा टी20- 25 जुलाई- कोलंबो- 7:00 बजे भारतीय समयानुसार