Home खेल जापान पहुंची युगांडा टीम को कोच निकाला पॉजिटिव, डेल्टा वैरिएंट मिलने से...

जापान पहुंची युगांडा टीम को कोच निकाला पॉजिटिव, डेल्टा वैरिएंट मिलने से हडकंप मचा

13
0

टोक्यो । आगामी टोक्यो ओलंपिक खेलों के लिए जापान पहुंची युगांडा टीम के एक कोच  के संक्रमित होने से हडकंप मच गया है। इस खिलाड़ी में कोविड-19 का डेल्टा वैरिएंट मिला है। इससे एक बार फिर खेलों के आयोजन को लेकर सवाल उठने गे हैं। जापान की ओलंपिक मंत्री तामायो मारुकावा  ने भी इस पर चिंता व्यक्त की है।एक रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने कहा कि खेलों के शुरू होने में एक महीने से भी कम समय बचा है, ऐसे में इस तरह के मामलों से नई लहर आने का खतरा पैदा हो गया है। अधिकारियों के अनुसार अफ्रीकी राष्ट्र के प्रतिनिधिमंडल में एक कोच का शनिवार को जापान पहुंचने के बाद टेस्ट किया गया जिसकी रिपोर्ट पॉजीटिव आई। इससे पहले एक एथलीट भी टीम के मेजबान शहर इजुमिसानो में पहुंचने के बाद कोरोना वायरस संक्रमित पाया गया था। ओलंपिक मंत्री तामायो मारुकावा ने कहा कि शनिवार को यहां पहुंचे शख्स में कोरोना वायरस का डेल्टा वैरिएंट मिला है। दूसरे मामले को भी देखा जा रहा है।  मारुकावा ने कहा कि वह अन्य मंत्रालयों से बात करेंगी और उन लोगों के साथ संपर्क करेंगी जो इस आधार पर आवश्यक कदम उठाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here