Home खेल खाली स्टेडियमों में भी ओलंपिक आयोजन के लिए तैयार रहें :...

खाली स्टेडियमों में भी ओलंपिक आयोजन के लिए तैयार रहें : हाशिमोतो

14
0

टोक्यो । टोक्यो ओलंपिक की आयोजन समिति के अध्यक्ष सीको हाशिमोतो ने कहा है कि कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए 23 जुलाई से होने वाले ओलंपिक खेलों को दर्शकों के बिना ही खाली स्टेडियम में भी आयोजित किया जा सकता है। वहीं चार दिन पहले ही हाशिमोतो ने घोषणा की थी कि मैच स्थलों पर करीब 10,000 दर्शकों को आने की अनुमति मिलेगी। तथा किसी भी स्टेडियम में उसकी क्षमता से 50 फीसदी से अधिक दर्शकों को प्रवेश नहीं मिलेगा।

आयोजकों ने स्थानीय दर्शकों के स्टेडिम में प्रवेश का फैसला कई महीनों के बाद दिया जबकि विदेशी दर्शकों पर पहले ही पाबंदी लगा दी गयी थी। गौरतलब है कि दर्शकों को स्टेडियमों में आने की अनुमति देने का कई चिकित्सा विशेषज्ञों ने विरोध किया था। उनका कहना था कि कोरोना वायरस को देखते हुए दर्शकों के बिना ही सुरक्षित ओलंपिक का आयोजन संभव है। हाशिमोतो ने इसके बाद मीडिया को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘मेरा मानना है कि दर्शकों के बिना ही ओलंपिक का आयोजन करना भी एक अच्छा विकल्प है हालांकि इस पर अभी अंतिम फैसला नहीं किया गया है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘महामारी की स्थिति लगातार बदल रही है , इसलिए हमें लचीलापन अपनाते हुए किसी भी बदलाव के लिये तत्काल तैयार रहना चाहिए।’’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here