Home देश अकाउंट ब्लॉक होने के बाद बरसे केंद्रीय मंत्री तो ट्विटर ने दी...

अकाउंट ब्लॉक होने के बाद बरसे केंद्रीय मंत्री तो ट्विटर ने दी सफाई

16
0

नई दिल्ली । देश के केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद का ट्विटर अकाउंट कुछ देर के लिए सस्पेंड करने के मामले में ट्विटर ने सफाई दी है। ट्विटर का कहना है कि उसने यूएस डिजिटल मिलेनियम कॉपीराइट कानून के कथित उल्लंघन को लेकर सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद के खाते को करीब एक घंटे तक उपयोग से रोका। ट्विटर के प्रवक्ता की तरफ से कहा गया है कि ‘हमने अपनी कॉपीराइट पॉलिसी के तहत जो कार्रवाई होती है, वही कीजब भी हमें किसी कॉपीराइट का अधिकार रखने वाले व्यक्ति की शिकायत मिलती है तो हम उसका जवाब देते हैं। कॉपीराइट के केस में आरोपी ट्विटर अकाउंट के खिलाफ कार्रवाई की जाती है, साथ ही ट्वीट को हटा दिया जाता है। इधर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने ट्विटर की ओर से केंद्रीय सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद का अकाउंट कुछ देर के लिए बंद किए जाने के बाद शुक्रवार को कहा कि उनके साथ भी ऐसा हुआ और अब संसद की स्थायी समिति इस माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट से इसको लेकर स्पष्टीकरण मांगेगी। दरअसल केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने ट्वीट कर अपने अकाउंट को अस्थायी रूप से बंद किए जाने की जानकारी दी थी। उन्होंने बताया था कि ‘दोस्तो! आज कुछ बहुत ही अनूठा हुआ। ट्विटर ने संयुक्त राज्य अमेरिका के डिजिटल मिलेनियम कॉपीराइट अधिनियम (डीएमसीए) के कथित उल्लंघन के आधार पर लगभग एक घंटे तक मेरे अकाउंट तक पहुंच को रोका और बाद में उन्होंने मुझे अकाउंट के उपयोग की अनुमति दी। कांग्रेस सांसद के मुताबिक, ट्विटर ने उनके एक ट्वीट को डिलीट कर दिया क्योंकि इससे किसी जमाने में मशहूर रहे वोकल ग्रुप (संगीत समूह) ‘बोनी एम के गाने ‘रासपुतिन से संबंधित कॉपीराइट का मामला जुड़ा था। थरूर ने कहा कि एक पूरी प्रक्रिया के बाद उनका अकाउंट फिर से शुरू कर दिया गया। उन्होंने कहा कि ‘सूचना प्रौद्योगिकी संबंधी स्थायी समिति के प्रमुख के तौर पर मैं यह कह सकता हूं कि हम ट्विटर-इंडिया से रविशंकर प्रसाद और मेरे अकांउट पर रोक लगाने को लेकर स्पष्टीकरण मांगेंगे। उससे यह भी जवाब मांगा जाएगा कि भारत में कारोबार करते हुए वह किन नियमों एवं प्रक्रियाओं का पालन करती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here