Home मध्य प्रदेश शहर से अधिक गांवों में टीकाकरण

शहर से अधिक गांवों में टीकाकरण

17
0

भोपाल । राजधानी में भले ही लोग अभी भी लोगों कोरोना वैक्सीन लगवाने से कतरा रहे हैं, लेकिन गांवों में लोग टीकाकरण में बढ़चढ़ कर शामिल हो रहे हैं। इसका असल यह हुआ है कि भोपाल जिले की 15 ग्राम पंचायतों ने 100 फीसदी  वैक्सीनेशन का टारगेट पूरा कर लिया है। यहां के 18+ उम्र के सभी लोगों ने उत्साह दिखाते हुए वैक्सीन का पहला डोज लगवा लिया। अब जिला प्रशासन का दूसरे गांवों पर फोकस है। लोगों को पीले चावल देकर वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।

बैरसिया तहसील की 5 एवं हुजूर तहसील की 10 पंचायतों में 100 फीसदी वैक्सीनेशन हो चुका है। इनमें खजूरी सड़क, चंदेरी, मूंडला, बरखेड़ानाथू, नांदनी, टीलाखेड़ी, अचारपुरा, अरवलिया, बकानिया, बेरखेड़ी बाजयापत आदि पंचायतें शामिल हैं। इसके अलावा बैरसिया नगर परिषद भी प्रदेश की पहली ऐसी नगर परिषद बन सकती है, जहां पर शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन हो जाएगा। 21 जून से चले महाअभियान में यहां के 32 हजार से अधिक लोगों को वैक्सीन लगाई थी। अब 8400 लोगों को वैक्सीन लगना शेष है। अधिकारियों का कहना है कि 30 जून से पहले यह टारगेट भी पूरा कर लेंगे।

दो दर्जन से ज्यादा पंचायतों में 90 फीसदी से ज्यादा वैक्सीनेशन

जिले में 187 ग्राम पंचायतें हैं। महाअभियान के दौरान पंचायतों में तेजी से वैक्सीनेशन कराया गया। लोगों को प्रेरित करने के लिए घर-घर जाकर पीले चावल बांटे गए। मुनादी कराकर लोगों को प्रेरित किया गया। लोगों ने भी खूब उत्साह दिखाया। इस कारण दो दर्जन से ज्यादा पंचायतों में 90 फीसदी  से ज्यादा वैक्सीनेशन हो चुका है। जिले में अब तक 13.80 लाख लोगों को पहला डोज लग चुका है। एडीएम संदीप केरकट्टा ने बताया कि 30 जून तक 50 से अधिक पंचायतों में 100 फीसदी वैक्सीनेशन हो जाएगा। 19 लाख लोगों को पहला डोज लगाया जाना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here