Home समाचार नक्सलियों के दो बड़े लीडर की मौत, 40 लाख इनामी हरि भूषण...

नक्सलियों के दो बड़े लीडर की मौत, 40 लाख इनामी हरि भूषण और भारतक्का ने बीमारी से तोड़ा दम, माओवादियों ने जारी की तस्वीर

75
0


 बीजापुर-जोहार छत्तीसगढ़। नक्सलियों के दो बड़े लीडर की मौत हो गई है। नक्सली कमांडर हरि भूषण और महिला नक्सली कमांडर भारतक्का की मौत की पुष्टि की हुई है। नक्सलियों ने दोनों की तस्वीरें जारी कर यह जानकारी दी है। दोनों नक्सली ने अलग-अलग बीमारी के चलते दम तोड़ा है। पुलिस ने कोरोना से मौत होने का दावा किया था, लेकिन नक्सलियों ने कोरोना वायरस होने की बात से इंकार किया है। नक्सलियों जारी प्रेस नोट में लिखा है कि दंतेवाड़ा कामरेड हरिभूषण तेलंगाना राज्य समिति के सचिव और केंद्रीय समिति का सदस्य था। 21 जून की सुबह 9 बजे क्रोनिक ब्रोंकाइटिस और अस्थमा की वजह से मौत हो गई।  वहीं महिला नक्सली भारतक्का की 22 जून की सुबह 9.50 बजे मौत हुई है. नक्सलियों ने दोनों का अंतिम संस्कार भी कर दिया है। उनकी तस्वीरें भी जारी की है। नक्सली हरि भूषण उर्फ यापा नारायण तेलंगाना के महबूबाबाद जिले के कोट्टागुडा क्षेत्र के मारिगुडा गांव का रहने वाला था। 1995 में पीपुल्स वार गुरिल्ला में शामिल हुआ था। इसके बाद से पिछले कई सालों से बस्तर के बीजापुर जिले के पामेड़ इलाके में सक्रिय था। इस पर वर्तमान में तेलंगाना स्टेट कमेटी के सचिव पद की जिम्मेदारी थी। नक्सलियों ने ये भी लिखा है कि पर्यावरण विनाश के कारण कोरोना आया है। कोरोना वायरस के चलते दुनिया भर में लाखों लोगों की मौत हुई है। नक्सलियों से पहले दंतेवाड़ा एसपी अभिषेक पल्लव और तेलंगाना के कोत्तागुड़म एसपी सुनील दत्त ने भी हरिभूषण की मौत की पुष्टि की थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here