Home समाचार सट्टापट्टी का कारोबार कर रहे तीन युवको को छाल पुलिस ने किया...

सट्टापट्टी का कारोबार कर रहे तीन युवको को छाल पुलिस ने किया गिरफ्तार

68
0

 धरमजयगढ़-जोहार छत्तीसगढ़।
धरमजयगढ़ तहसील के छाल थानाक्षेत्र में इन दिनों सट्टा मार्किट का बाजार गर्म देखा जा रहा है वहीं बीच बीच मे पुलिसिया कार्यवाही होने पर कुछ दिनों तक इस कारोबार पर ब्रेक लगा रहता है और जैसे ही माहौल ठंडा हुआ सट्टा खिलाने वाले लोग फिर सक्रिय हो जाते हैं।बहरहालछाल पुलिस को 24 जून को शाम के वक्त ग्राम ऐडू चन्द्रशेखरपुर में मुखबीर से सूचना मिली कि सुदर्शन साहू के पान ठेला में सट्टापट्टी का कारोबार करता है ऐसे में छाल पुलिस थाना प्रभारी उनके मार्गदर्शन में दबिश देने वहां पहुचीं तो सुदर्शन साहू सट्टा बाजार चलाते हुए पाया गया।और सट्टा पट्टी लिखकर हारजीत का जुआ खेलना /खेलाना स्वीकार करते हुए एक कागज में अंक लिखा सट्टा पट्टी , डाट पेन तथा सट्टा का रकम रूपये 2500/ (दो हजार पांच सौ रूपये मात्र ) को पुलिस के समक्ष पेश किया।वहीं नीरज उपाध्याय पिता नन्दजी उपाध्याय उम्र 26 वर्ष नवापारा एसईसीएल गेट के पास सट्टापट्टी लिखकर जुआ खिलवा रहा था जिसके पास से 7 हजार रुपये नगद तथा डॉट पेन और विभिन्न अंकों में लिखा सट्टापट्टी का कागज तथा विजय कुमार साहू पिता राजकुमार साहू उम्र 28 वर्ष के पास से भी एक लाइनदार कागज में सट्टापट्टी लिखा हुआ अंक डॉट पेन  और एक हजार रुपये नगद को पुलिस ने अपने कब्जे में लिया और तीनों आरोपियों पर कृत्य धारा 4(क) सार्वजनिक द्युत अधिनियम का अपराध पाये जाने से विधिवत गिरफ्तार कर जुवा एक्ट की कार्यवाही की गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here