Home समाचार धूमधाम से मनाया गया कबीर साहेब का प्रगट उत्सव

धूमधाम से मनाया गया कबीर साहेब का प्रगट उत्सव

47
0

 जोहार छत्तीसगढ़, चंद्र शेखर जायसवाल 
 

लैलूंगा। मानिकपुरी पनिका समाज युवा संगठन के तत्वाधान में जुनाडीह में धूमधाम से मनाया गया सदगुरू कबीर साहब का प्रगट उत्सव सर्व प्रथम सद्गुरु कबीर साहब की निशान पूजा (स्वेत सफेद ) ध्वज का झंडा  रोहण किया वही क्रम बध सद्गुरु कबीर साहब की छायाचित्र पर दीप प्रज्वलित कर कोरोना गाईड लाइन के अनुसार कबीरपंथी समाज के महंत साहेब, दिवान साहेब द्वारा विधिपूर्वक चौका आरती के साथ वाणी वचनों का प्रवचन उद्बोधन के साथ भजन संगीत कार्यक्रम किया गया कबीरपंथी बड़े उत्साह के साथ आमीन माताओं द्वारा आरती थाली सजा कर पूजा अर्चना किया गया साथ ही प्रसाद वितरण एवं भोजन भंडारा में सभी समाजिक जन शामिल हुए वही इस कार्यक्रम में नायब तहसीलदार लीलाधर चंद्रा सहित समाज के वरिष्ठ नरेश दास महंत, विष्णु दास महंत, शिवप्रसाद (बुजु) लक्ष्मण दास, अंजनी दास, तुलसी दास, बज्रदास महंत (भूकंप) विनोद दास, विवेक दास,अनुज दास, सुभाष दास, शनिदास, रविदास, रामबाबू, दुर्गादास, तिलक सभी गणमान्य की उपस्थिति में प्रगट उतस्व समारोह का समापन हुआ ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here