कोरिया- जोहार छत्तीसगढ़।
जंगल से भटककर बस्ती मे पहुंचे एक चीतल को आवारा कुत्तों ने काटकर जख्मी कर दिए, इलाज के दौरान बारासिंघा की मृत्यु हो गयी। मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को दोपहर करीब 4 बजे वन विभाग को सूचना मिली की जनकपुर बसाहट से लगा हुआ अस्पताल के पीछे वन परिक्षेत्र कुंवारपुर के नर्सरी जंगल की तरफ से एक वन्य प्राणी बारासिंघा जंगल से भटक कर बस्ती के तरफ आ गया है।
बारासिंघा को बस्ती के करीब आधा दर्जन आवारा कुत्ते काटने के लिए दौड़ा रहे हैं। सूचना मिलते ही वन अमला ने बारासिंघा को आवारा कुत्तों से बचाने के लिए मुखबिर के दिए लोकेशन पर सर्चिंग कर वन्य प्राणी बारासिंघा को आवारा कुत्तों से छुड़ा लिए। पर कुत्तों द्वारा बारासिंघा को घायल कर दिए जाने से वन अमला ने बारासिंघा को पशु चिकित्सालय जनकपुर लाकर इलाज कराए, पर इलाज के दौरान ही बारासिंघा की मौत हो गयी। मृत बारासिंघा को वन कर्मियों ने अंतिम संस्कार कर दिए।