भोपाल। राजधानी के व्यस्त रहने वाले पुल बोगदा बस स्टॉप पर एक लुटेरा मैजिक से उतरे यात्री से लूट कर फरार हो रहा था, उसी समय वहॉ से गुजर रही डायल-100 में बैठे प्रधान आरक्षक ने यह देख चलती गाड़ी से उतर कर लुटेरे का करीब 2 किलोमीटर तक पीछा कर उसे बाग फरहत अफजा की गलियों में पकड़ लिया। बताया गया है कि भागते हुए लुटेरे ने रेल पटरी क्रॉस करते समय पीछा कर रहे प्रधान आरक्षक पर पत्थर से हमला भी किया, लेकिन प्रधान आरक्षक ने साहस दिखाते हुए उसका पीछा लगातार जारी रखा ओर आखिरकार उसे दबोच लिया। चोर पुलिस के बीच इस तरह के फिल्मी सीन को देख पुल बोगदा से गुजर रहे लोगों और बाग फरहत अफजा के निवासियों ने प्रधान आरक्षक की हिम्मत की सराहना की। इस दौरान बोगदा पुल से गुजर रहे समाज सेवी और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव काजी आसिफ उद्दीन ओर उनके साथ मौजूद मोहम्मद मंजूर, शेख मुन्ने ने भी यह यह घटना देखी ओर बाद मे जहांगीराबाद थाने पहुंच कर थाना प्रभारी से भेंट की और प्रधान आरक्षक को काजी आसिफ उद्दीन ने 1 हजार का नकद पुरस्कार देते हुए प्रधान आरक्षक के साहस की सराहना की। उनका कहना है कि ऐसे जांबाज पुलिस जवान को सम्मानित करने के लिये वो डीआईजी भोपाल से अनुरोध करेगे।