Home छत्तीसगढ़ कोविड मरीजों के ईलाज के लिए मिले पांच नए आक्सीजन कन्सन्ट्रेटर

कोविड मरीजों के ईलाज के लिए मिले पांच नए आक्सीजन कन्सन्ट्रेटर

18
0

कोरबा कोरबा जिले में कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर की संभावना को देखते हुए आने वाले दिनों में मरीजों के ईलाज के लिए जरूरी तैयारिया अभी से की जा रही है। जिला प्रशासन के आव्हाहन पर कार्पोरेट संस्थाएं भी इस तैयारी में अपना संभव योगदान दे रही हैं। कलेक्टर श्रीमती रानू साहू की उपस्थिति में आईसीआईसीआई बैंक फॅाउण्डेशन के प्रतिनिधियों ने कोविड मरीजों के ईलाज के लिए पांच आक्सीजन कन्सन्ट्रेटर सीएमएचओ डॅा. बी.बी. बोर्डे को सौपे। कोविड की तीसरी संभावित लहर के दौरान गंभीर संक्रमित मरीजों के ईलाज में इनका उपयोग किया जा सकेगा।

      आईसीआईसीआई बैंक फॅाउण्डेशन ने यह आक्सीजन कन्सन्ट्रेटर कार्पोरेट सामुदायिक दायित्व सीएसआर मद से प्रदान किये हैं। इन कन्सन्ट्रेटरों को कोविड अस्पतालों को आबंटित किया जायेगा। कोविड-19 से लड़ाई में इस योगदान पर कलेक्टर श्रीमती रानू साहू ने फाउंडेशन की प्रशंसा करते हुए प्रतिनिधियों का आभार माना। उन्होंने अन्य कार्पोरेट तथा औद्योगिक संस्थानों से भी कोविड की इस लड़ाई में बढ़चढ़ कर जिला प्रशासन का सहयोग करने की अपील भी की है। इस दौरान आईसीआईसीआई बैंक फाउण्डेशन के क्षेत्रीय रीटेल बैंकिग प्रमुख विवेक कपूर, वरिष्ठ शाखा प्रबंधक पलाश विश्वास, सुनीश कुमार तथा कोरबा प्रमुख भी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here