भोपाल । कोरोना वायरस के संक्रमण से नागरिकों को सुरक्षित रखने के लिए जिला प्रशासन एवं नगर निगम, भोपाल द्वारा “जो अपने बच्चे से करे प्यार – वह वैक्सीन से कैसे करे इन्कार” नारे के साथ कोविड वैक्सीनेशन महा-अभियान के तहत बुधवार को शहर के 85 वार्डों में नगर निगम भोपाल द्वारा आयोजित वैक्सीनेशन शिविरों में 05 हजार 149 नागरिकों ने कोविड वैक्सीन लगाई गई।
कोविड-19 वैक्सीनेशन महा-अभियान के तहत अधिक से अधिक नागरिकों को कोरोना वायरस से सुरक्षित रखने हेतु कोविड वैक्सीन सुगमतापूर्वक लगाने संबंधी जिला कलेक्टर अविनाश लवानिया एवं निगम आयुक्त के.वी.एस.चौधरी के निर्देशों पर नगर निगम के समस्त 85 वार्डों में वृहद पैमाने पर वैक्सीनेशन शिविरों का आयोजन किया गया। निगम के अधिकारियों/कर्मचारियों ने अपने-अपने अधीनस्थ क्षेत्रों में नागरिकों को प्रेरित किया और निगम द्वारा आयोजित शिविरों में 05 हजार 149 नागरिकों को कोविड वैक्सीन लगवाई। निगम अमले द्वारा कोरोना वायरस से शहर के नागरिकों को सुरक्षित रखने हेतु निरंतर प्रयास किए जा रहे है और पूर्व में भी निगम द्वारा अनेक वैक्सीनेशन शिविर आयोजित किए गए। कोविड-19 वैक्सीनेशन महा-अभियान के प्रथम दिन गत सोमवार को 63 हजार 279 नागरिकों ने निगम द्वारा आयोजित 255 शिविरों में आकर कोविड वैक्सीन लगवाई थी। इस प्रकार इस अभियान के तहत अभी तक निगम द्वारा आयोजित वैक्सीनेशन शिविरों में 68 हजार 428 नागरिकों को कोविड वैक्सीन लगाई जा चुकी है।