*दूध का मूल्य 5 रुपये लीटर बढ़ाने की मांग
कोरबा कोरबा के डेयरी संचालक गुरुवार 24 जून से हड़ताल पर चले गए हैं। वे दूध की कीमत बढाने की मांग कर रहे हैं।
जानकारी के अनुसार डेयरी संचालकों ने हाल ही में दूध की कीमत 5 रुपये लीटर बढ़ाने की मांग की। होटल व्यवसायी संघ के प्रमुखों के उपलब्ध नहीं होने के कारण उन्हें 27 जून के बाद बैठक कर निर्णय लेने की जानकारी दी गई, लेकिन डेयरी संचालक तत्काल रेत बढ़ाने पर अड़ गए। मांग पूरी नहीं होने पर वे 24 जून से हड़ताल पर चले गए। सुबह जब लोग दूध के लिए होटलों में पहुंचे तब उन्हें हड़ताल का पता चला। लोगों को खाली हाथ घर लौटना पड़ा।
उधर डेयरी संचालक संघ के सदस्य सुबह से शहर के होटलों का जायजा लेते रहे। उन्होंने सभी होटलों के बाहर अपने सदस्यों को तैनात कर रखा है, ताकि किसी भी होटल मालिक को दूध की आपूर्ति नहीं हो सके। इसके सिवा संघ के सदस्य, हड़ताल को सफल बनाने के लिए कार में घूमते नजर आए।