लखनऊ । बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष मायावती ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जम्मू-कश्मीर के संबंध में गुरुवार को जम्मू कश्मीर के सभी राजनीतिक दलों की बैठक बुलाए जाने की पहल का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि वे सभी उपाय किए जाने चाहिए, जिनसे राज्य में सामान्य स्थिति बहाल हो सके।
मायावती ने सिलसिलेवार ट्वीट में कहा जम्मू-कश्मीर के मामलों पर चर्चा के लिए वहां के 14 नेताओं के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 24 जून को बुलाई गई बैठक एक उचित पहल है। उन्होंने कहा कि आशा है कि करीब दो वर्ष के अन्तराल के बाद की जा रही यह बैठक कुछ ठोस फैसलों के साथ सार्थक सिद्ध होगी और जम्मू-कश्मीर राज्य की पुनर्बहाली के लिए भी मददगार साबित होगी। उन्होंने एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर विधानसभा सीटों के लिए परिसीमन के काम को तेजी से पूरा किया जाना चाहिए, ताकि वहां राजनीतिक प्रक्रिया शुरू हो सके। केन्द्र सरकार को अपने वादे एवं दावे के मुताबिक जम्मू-कश्मीर में सामान्य स्थिति जल्द बहाल करने के प्रयास तेज करने होंगे।