ताहिर अली, जोहार छत्तीसगढ़।
रतनपुर। बिलासपुर जिले के कोटा ब्लॉक अंतर्गत बेलगहना के एक घूसखोर पटवारी काऑडियो वायरल होने के बाद पटवारी को कोटा एसडीएम ने सस्पेंड कर दियाहै। पटवारी ने किसानों की जमीन के नामांतरण और फौती की एवज में रुपए मांगे थे। रुपए देने के बाद किसानों से उनकी जमीन में भी 50 फीसदी हिस्सेदारी मांग रहा था। किसान ने इस बातचीत का ऑडियो रिकॉर्ड कर लिया। मामला बेलगहना तहसील के हल्का नंबर 8 का है। कोटा विकासखंड के छतौना गांव का है किसान ने पटवारी अनिकेत साव को कॉल किया। उनसे कहा कि जमीन के हस्तांतरण और फौती के लिए दिए 13 हजार रुपए वापस चाहिए। आरोप है कि इस पर पटवारी ने कहा कि पूरा मामला उनके हाथ में हैं। मुआवजा राशि तभी मिलेगी, जब केस बनेगा। जब तक केस नहीं बनाऊंगा तो मुआवजा भी नहीं मिलेगा इसलिए जमीन कीआधे-आधे हिस्सेदारी कर लेते हैं। किसान ने मोबाइल पर हुई इस बातचीत को रिकॉर्ड कर लिया।