Home मध्य प्रदेश व्यक्तिगत दायित्व के साथ – साथ सामाजिक दायित्वों की भी पूर्ति करेगा...

व्यक्तिगत दायित्व के साथ – साथ सामाजिक दायित्वों की भी पूर्ति करेगा पौधारोपण – संभागायुक्त

21
0

भोपाल। सभी अपने शिक्षण संस्थानों के परिसर में अधिकाधिक पौधारोपण करके ग्रीन कवर को बढ़ाकर व्यक्तिगत दायित्व के साथ सामाजिक दायित्व की पूर्ति भी कर सकते हैं। यह बात संभागायुक्त कवीन्द्र कियावत ने उच्च शिक्षण संस्थानों के प्राचार्य और अधिकारियों से कही। उन्होंने कहा कि बारिश पूर्व गुणवत्तायुक्त पौधारोपण करने के लिए सभी तैयारियाँ जैसे साइट चयन, पौधों का चयन, उपयुक्त आकार का गड्ढा, पौधारोपण के लिए उपयुक्त आकार और किस्म के पौधों की उपलब्धि तथा पौधों की शत-प्रतिशत उत्तरजीवित्ता के लिए ट्री गार्ड और नियमित सिंचाई और देखरेख की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। संभागायुक्त श्री कियावत ने कहा कि पौधारोपण में रस्मी औपचारिकता नहीं परिणाममूलक कारगर प्रयास किए जाएं ।

संभागायुक्त श्री कियावत ने कहा कि संस्थान के शिक्षक अपने विद्यार्थियों को कम से कम एक पौधा लगाने के लिये प्रेरित करें और जिनकी देखभाल का दायित्व भी विद्यार्थियों का ही होगा। पौधारोपण को पर्यावरण सुधार एवं स्वास्थ्य की गुणवत्ता में वृद्धि से जोड़कर हर घर में पौधरोपण के लिए विद्यार्थियों को प्रेरित किया जाए। सभी बच्चों को अपने घरों में पौधरोपण के लिए शिक्षक ऑनलाईन क्लास के समय प्रेरित करें।

संभागायुक्त श्री कियावत ने सभी शिक्षण संस्थानों से जुडे़ सभी प्रायवेट शिक्षण संस्थानों में भी आवश्यक रूप से पौधारोपण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पर्याप्त स्थान होने पर दो या तीन स्तरों में छायादार एवं फलदार पौधों का पौधारोपण किया जाए। सहजन, आम, जामुन, आंवला, पीपल, बरगद जैसे पौधे लगाए जाएं जो चार पांच साल में परिसर के तापमान एवं पर्यावरण संतुलन के साथ साथ स्वच्छ प्राण वायु प्रदान कर शारीरिक प्रतिरक्षा को बढ़ाने में सहायक हो ।

बैठक में संयुक्त आयुक्त अनिल कुमार द्विवेदी तथा उच्च शिक्षा संस्थानों के प्राचार्य एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here