Home मध्य प्रदेश एक घर – एक पेड़ की अवधारणा के साथ ही सभी शासकीय...

एक घर – एक पेड़ की अवधारणा के साथ ही सभी शासकीय कार्यालय परिसरों में जुलाई में वृक्षारोपण

17
0

भोपाल ।  एक घर एक वृक्ष, एक छात्र एक वृक्ष के साथ ही एक शासकीय कार्यालय के सभी परिसरों में जुलाई के पहले सप्ताह में वृक्षारोपण का वृहद कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा । संभागायुक्त कवीन्द्र कियावत ने मंगलवार को वी सी के मार्फत संभाग के सभी कलेक्टर और जिला पंचायत के सीईओ के साथ अभियान को अंतिम रूप दिया ।

श्री कियावत ने गत 20 जून को जनपद पंचायतों द्वारा प्रारंभ किए गए वृक्षारोपण कार्य की सराहना की । उन्होंने उदयपुरा पंचायत में 10 से 12 फीट के पौधा रोपण कार्य के लिए वहां के सीईओ को बधाई दी । कमिश्नर श्री कियावत ने कहा कि जुलाई के प्रथम सप्ताह में एक दिन में शत-प्रतिशत उत्तर जीविता वाले वृक्षारोपण को ऐतिहासिक स्वरूप दिया जाए और इसी अवधारणा के अनुरूप अभी से तैयारी प्रारंभ की जाए ।

कमिश्नर ने निर्देश दिए कि लक्ष्य है कि हर ग्राम पंचायत की चौपाल को हरा भरा बनाने के लिए ग्रामीणों के साथ नीति बनाई जाए और बड़े पौधे लगाए जाएं उन्होंने निर्देश दिए कि वृक्षारोपण कार्य के लिए कलेक्टर किसी एक अधिकारी को नोडल ऑफिसर नियुक्त करें और उन्हें केवल वृक्षारोपण कार्य की जिम्मेदारी सौंपे ।

श्री कियावत ने निर्देश दिए कि हर घर एक वृक्ष के अलावा प्रत्येक विद्यालय और महाविद्यालय के परिसरों में वृक्षारोपण किया जाए । उन्होंने प्रत्येक शासकीय कार्यालयों के परिसर, आंगनबाड़ी केंद्र परिसर, खरीदी केंद्र परिसर, प्रत्येक छात्रावास – आश्रम परिसर, सभी ग्राम पंचायत भवन परिसर, सभी उप और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, सभी थाना परिसर, सभी गौशाला परिसरों आदि में हर हाल में छायादार – फलदार ऐसे वृक्ष लगाएं जिनकी उत्तरजीविता शत प्रतिशत हो ।

कमिश्नर ने कहा कि प्रत्येक नगरीय निकाय क्षेत्र में प्रवेश मार्ग के दोनों ओर सघन और एक ही प्रजाति के एक से दो किलोमीटर क्षेत्र में वृक्षारोपण करें । उन्होंने कहा कि बाहर से आने वाले लोगों को इस तरह के वातावरण से एक संतोष की अनुभूति भी होती है । बैठक में कलेक्टर्स ने अपने जिलों में की जा रही तैयारियों और रणनीति की जानकारी दी । आयुक्त नगर निगम ने भी भोपाल नगर में वृहद वृक्षारोपण कराए जाने की रणनीति बताई ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here