Home मध्य प्रदेश वैक्सीनेशन के लिए जन-जागरूकता अभियान जारी

वैक्सीनेशन के लिए जन-जागरूकता अभियान जारी

29
0

भोपाल । कोरोना की तीसरी लहर से बचाने के लिए सर्च एंड रिसर्च डवलपमेंट सोसायटी, भोपाल द्वारा कोरोना शायरी अभियान-3 द्वारा मंगलवार को बिडला मंदिर, पीरगेट मंदिर, गुरूद्वारा, चर्च और मस्जिद आदि धार्मिक क्षेत्रों में पोस्टर के माध्यम से जन- जागरूकता अभियान चलाया गया। मंदिरों में जन जागरूकता शायरी के माध्यम से हम बदलेंगे, युग बदलेगा, टीका लगवाओ,  हल निकलेगा, सुबह – सुबह ले, प्रभु का नाम, टीका लगवा कर, करें शुभ काम से समझाया गया। सोसायटी के कार्यकर्ता ऑडियो -वीडियो संदेशों के साथ-साथ घर-घर दस्तक देकर लोगों को वैक्सीन लगवाने, मास्क पहनने तथा घरों में रहने के लिए प्रेरित कर रहे हैं।

महा वैक्सीन अभियान में अधिक से अधिक लोगों को वैक्सीन लगवाने के प्रेरित किया गया इसके साथ सभी लोगों का वैक्सीन लगवाने के लिये प्रेरित किया जा रहा है। जिससे तीसरी लहर से बचा जा सकें।

सोसायटी की अध्यक्ष डॉ. मोनिका जैन ने बताया कि सोसायटी द्वारा तैयार किए गए कोरोना जागरूकता बैनर, पोस्टर के माध्यम से वैक्सीन लगवाने के लिए लोगों को जागरूक किया गया। इस दौरान जरूरतमंदों को मास्क और सेनेटाइजर वितरित किए गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here