ढाका । ऑलराउंडर शाकिब अल हसन के बाद अब बांग्लादेश में हो रहे ढाका प्रीमियर लीग में अभद्र आचरण के लिए शब्बीर रहमान पर जुर्माना लगाया है। रहमान ने मैच के दौरान एक फील्डर इलियास सनी पर ईंट फेंक दी थी। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने कहा कि सीसीडीएम की तकनीकी समिति ने आज इस मामले में शामिल खिलाड़ियों, क्लब अधिकारी और मैच अधिकारियों के साथ सुनवाई की और शब्बीर रहमान पर जुर्माना लगाने का फैसला किया। साथ ही इलायस को चेतावनी दी गयी है।
ढाका प्रीमियर लीग के एक मैच में स्पोर्ट्स क्लब और शेख जमाल धनमंडी क्रिकेट क्लब की टीमें खेल रहीं थीं। उस दौरान शब्बीर रहमान मैच में शामिल नहीं थे फिर भी उन्होंने कथित तौर पर शेख जमाल के स्पिनर इलियास सनी पर उस समय एक ईंट फेंकी, जब वह डीप स्क्वायर लेग पर फील्डिंग कर रहे थे। यही नहीं, उन्होंने इसके बाद सनी पर नस्लीय टिप्पणी भी की। रहमान ने बांग्लादेश की ओर से 66 वनडे, 11 टेस्ट मैच और 44 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। वो पहले भी कई बार विवादों में रहे हैं।