भिलाई । तेज आंधी और तूफान से हुई भारी वर्षा के कारण, भिलाई इस्पात संयंत्र के टाउन इंजीनियरिंग इलेक्ट्रिकल डिपार्टमेंट (टीईईडी) द्वारा सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए टाउनशिप में बिजली आपूर्ति व वितरण को बंद कर दिया जाता है जिससे बिजली वितरण सिस्टम और आम जनता को नुकसान और चोटों से बचाया जा सके। यह स्विच ऑफ स्थापित प्रोटोकॉल के अनुसार किया जाता है और यह कोई आकस्मिक बिजली जाने की घटना नहीं है बल्कि परिस्थिति को ध्यान में रखकर नियोजित रूप से बिजली बंद की जाती है।
टाउनशिप क्षेत्र में भारी पेड़-पौधों होने के कारण, तेज हवाओं से शाखाओं के गिरने और पेड़ों के उखडऩे से विद्युत लाइनों को नुकसान पहुँचाती हैं जिससे बिजली के खंभे टूट जाते हैं और कई बार झुक जाते हैं। इसलिए पूरे सिस्टम को नुकसान से बचाने के लिए तेज हवाओं से पहले लाइनों को बंद कर दिया जाता है। लाइनों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के बाद ही बिजली को पुन: चालू किया जाता है। लोगों से अपील की जाती है कि सुरक्षा की दृष्टि से इन परिस्थितियों में आवश्यक सहयोग व धैर्य बनाये रखें।