Home देश उत्तराखंड-बिहार-यूपी सहित कई राज्यों में बारिश का अलर्ट

उत्तराखंड-बिहार-यूपी सहित कई राज्यों में बारिश का अलर्ट

34
0

नई दिल्ली । देश में मॉनसून दस्तक दे चुका है लेकिन कुछ राज्यों को अभी इसके लिए इंतजार करना पड़ेगा। मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली को अभी बारिश के लिए थोड़ा इंतजार करना होगा। मौसम विभाग की माने तो 27 जून को यहां मॉनसून दस्तक दे सकता है। गुजरात, दक्षिण राजस्थान, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और मध्यप्रदेश के बाकी बचे इलाकों में अगले 24 घंटे में बारिश होगी। वहीं मौसम को लेकर जानकारी देने वाली निजी कंपनी स्काईमेट वेदर का कहना है कि पिछले साल वायु प्रणाली दिल्ली तक 25 जून को पहुंचा था और 29 जून तक पूरा देश मॉनसून से घिर गया था। मौसम विभाग की माने तो बिहार, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पूर्वी मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और झारखंड में आज तेज हवाओं के साथ मध्यम से भारी स्तर की बारिश हो सकती है। इसके अलावा कई जगहों पर आकाशीय बिजली भी गिर सकती है। वहीं एनसीआर में हर जगह बादल छाए रहने का अनुमान है। मौसम विभाग की माने तो गरज के साथ हल्की बारिश हो सकती है। 21 जून तक उत्तर-पश्चिम बिहार के जिलों के लिए सामान्य से अधिक बारिश होगी। जिन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, उनमें पश्चिम चंपारण, सीवान, सारण, पूर्वी चंपारण और गोपालगंज जैसे जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है।

– यूपी के इन जिलों में होगी भारी बारिश

अगले 24 घंटे में यूपी के महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी और आसपास के इलाकों में भारी बारिश का अनुमान है। इसके अलावा सोनभद्र, मिर्जापुर, वाराणसी, संत रविदास नगर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, बाराबंकी, सुल्तानपुर, अयोध्या तथा अंबेडकर नगर और आसपास के क्षेत्रों में भारी वर्षा होने की संभावना जताई गई है। राज्य के पिथौरागढ़, नैनीताल और चंपावत जैसे पहाड़ी जिलों में शुक्रवार को बहुत भारी बारिश पड़ने की संभावना जताई है। इसके अलावा चमोली, बागेश्वर, अल्मो़ड़ा और ऊधमसिंह नगर में भारी बारिश के आसार हैं। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here