Home मध्य प्रदेश बागसेवनिया पुलिस ने शातिर वाहन चोरो को दबोचा 3 लाख की पॉच...

बागसेवनिया पुलिस ने शातिर वाहन चोरो को दबोचा 3 लाख की पॉच बाईक बरामद

50
0

भोपाल। राजधानी की बागसेवनिया थाना पुलिस ने लगातार बढती वाहन चोरी की घटनाओ के बीच मुखबिर से मिली सूचना पर तीन शातिर वाहन चोरो को दबोचते हुए उनके पास से चोरी की करीत 3 लाख कीमत की पॉच बाईक बरामद की है। जानकारी के अनुसार बागसेवनिया पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि इलाके मे स्थित लहारपुर शमशान झुग्गी के पास कुछ सदिंग्ध यूवक सस्ते दामो मे मोटरसाइकिल बेचने की फिराक मे ग्राहक की तलाश मे है।

खबर मिलते ही बागसेवनिया पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर घेराबदी करते हुए तीन संदेही युवको को हिरासत में ले लिया। शुरुआती पुछताछ मे उनकी पहचान दीपक पिता महेश महेश्वरी (21) निवासी कालापीपल जिला शाजापुर हाल निवासी नेहरू नगर भोपाल, सूरज पिता मनोहर सिंह गहलोत (22) निवासी ग्राम सिलोदा थाना कालापीपल हाल निवासी नेहरू नगर ओर मोनू पिता मोहन सिंह रजक (21) निवासी ग्राम कुंडली थाना बमोरी जिला रायसेन हॉल निवासी बरखेड़ा पठानी के रुप मे हुई। पुलिस ने मौके पर कार्यवाही करते हुए उनके पास से एक चोरी की बाईक बरामद की। आरोपियों से आगे की पूछताछ मे खुलासा हुआ कि बदमाशो ने राजधानी के कोहेफिजा, ऐशबाग, बागसेवनिया थानो सहित मंडीदीप से भी कुल पॉच मोटरसाइकिल चोरी की थी। गिरफ्तार आरोपियों को पुलिस ने रिमांड पर लिया है, जिनसे आगे की पुछताछ मे वाहन चोरी की और भी वारदातों का खुलासा हो सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here