भोपाल। राहुल गॉधी के जन्म दिवस को सेवा भाव से मनाते हुए अखिल भारतीय कॉग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष इमरान प्रतागढी जी के आह्वान पर भोपाल में कॉग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने अपनी विधानसभा क्षेत्र के अस्पतालो मे स्ट्रेचर दान किये। कॉग्रेस विधायक ने सुल्तानिया जनाना, इंदिरा गॉधी, शाकिर अली, रसूल अहमद सिद्दीकी पलमोनरी अस्पतालों में मरीजों की सुविधा के लिए स्ट्रेचर दान किये। इस अवसर पर अस्पतालो के अधीक्षक डाक्टर अशोक तिवारी, डाक्टर गुप्ता जी डाक्टर सुधीर उपस्थिति रहे।
विधायक आरिफ मसूद ने राहुल गांधी के जन्मदिन पर स्ट्रेचर देने के साथ ही इंदिरा गांधी हॉस्पिटल एवं शाकिर अली हॉस्पिटल में वृक्षारोपण भी किया। इस अवसर पर विधायक मसूद ने कहा कि राहुल गॉधी का जन्मदिन सेवा भाव से मनाने का जो कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग ने आह्वान किया है, उसके तहत अस्पतालों में मरीजों की सुविधा के लिए स्ट्रेचर दान किए गए हैं। उन्होने बताया कि कोरोना काल में मरीजों को अस्पतालों में स्ट्रेचर की कमी के कारण काफी असुविधा हुई थी, मैंने उस को ध्यान में रखते हुए इन अस्पतालों में स्ट्रेचर भेंट किए हैं। विधायक आरिफ मसूद ने कहा कि राहुल जी के जन्मदिवस पर पर्यावरण को भी ध्यान में रखते हुए पेड़ लगाना भी अति आवश्यक है, इसी उद्देश्य को लेकर अपतालो मे वृक्षारोपण भी किया गया है। इस अवसर पर बडी संख्या मे पार्टी नेता ओर कार्यकर्ता उपस्थित थे।