Home मध्य प्रदेश वचन पत्र जमा कर भोज मुक्त ‎विवि की परीक्षा में हो...

वचन पत्र जमा कर भोज मुक्त ‎विवि की परीक्षा में हो सकते हैं शामिल

16
0

भोपाल । मप्र भोज मुक्त विश्वविद्यालय की परीक्षाओं के विद्यार्थी जो किसी भी कारण से परीक्षा फार्म जमा नहीं कर पाए हैं या किसी तकनीकी कारणों से प्रवेश नहीं ले पाए हैं, वे भी अपनी ओर से एक वचन पत्र अध्ययन केंद्रों में जमा कर परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। मालूम हो ‎कि लंबे इंतजार के बाद मप्र भोज मुक्त विश्वविद्यालय की स्नातक अंतिम वर्ष की परीक्षाएं 20 जून से एवं पीजी के फाइनल ईयर की परीक्षाएं 30 जून से शुरू होगी। ये परीक्षाएं ओपन बुक पद्धति से आयोजित की जा रही हैं। इस संदर्भ में भोज विवि प्रबंधन की ओर से सभी अध्ययन केंद्रों को भी निर्देश दिए गए हैं कि ऐसे विद्यार्थियों की कारण सहित विवरणात्मक जानकारी अलग से क्षेत्रीय कार्यालय को मूल्यांकन के बाद मूल्यांकन सामग्री के साथ सूची भेजी जाए। क्षेत्रीय कार्यालय पूरी जानकारी विश्वविद्यालय को भेजेंगे। गौरतलब है कि स्‍नातक परीक्षा में करीब 75 हजार और पीजी में करीब 20 हजार विद्यार्थी शामिल होंगे।

भोज विवि उच्च शिक्षा विभाग के 417 सरकारी कॉलेजों में सभी विद्यार्थियों की उत्‍तरपुस्‍तिकाएं जमा कराएगा। इसके अलावा विद्यार्थी 11 आंचलिक केंद्रों में भी कापियां जमा कर सकते हैं। यूजी की परीक्षा के सभी पेपर 20 जून को ऑनलाइन अपलोड कर दिए जाएंगे। विद्यार्थी इन्हें हल कर 28 एवं 29 जून को अध्ययन केंद्रों में जमा करेंगे। सभी विद्यार्थियों को अध्ययन केंद्रों से उत्तरपुस्तिका लेनी है। यदि किसी कारणवश वे उत्तरपुस्तिका नहीं ले पाते हैं, तो ए-4 साइज की कॉपी में परीक्षा दे सकते हैं। प्रदेश से बाहर रहने वाले विद्यार्थी कुलसचिव के नाम से डाक के माध्यम से कापियों को भोज विवि भेज सकते हैं। मूल्यांकन प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद भोज विश्‍वविद्यालय जुलाई और अगस्त में सभी परीक्षाओं के रिजल्ट जारी कर देगा। इस बारे में भोज विवि के रजिस्ट्रार डॉ. एलएस सोलंकी का कहना है ‎किऐसे विद्यार्थी जो परीक्षा फार्म नहीं भर पाए हैं, वे वचन पत्र जमा कर परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। इससे विद्यार्थियों का साल बर्बाद होने से बचेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here