Home मध्य प्रदेश फर्जी दस्तावेज बनाकर मकान पर कब्जा करने के मामला

फर्जी दस्तावेज बनाकर मकान पर कब्जा करने के मामला

39
0

भोपाल।  फर्जी दस्तावेज बनाकर मकान पर कब्जा करने के मामले के आरोपी मां-बेटे शबिस्ता रफीक और नदीम खान के खिलाफ कोतवाली पुलिस ने जिला अदालत में चालान पेश कर दिया है। आरोपी मां-बेटे शबिस्ता और नदीम खान तथा शबिस्ता का पति रफीक इनाम उर्फ जावेद पिछले कई महीनों से जेल में बंद हैं । जबकि एक अन्य आरोपी मारुफ खान फरार हो गया है। पुलिस ने मारुफ की गिरफतारी पर 2 हजार रुपए का ईनाम घोषित किया है। आरोपियों ने फरियादी मुखतार अहमद के 12 क्वार्टर अहमदाबाद कोहेफिजा स्थित मकान को किराये पर लेकर फर्जी अनुबंध पत्र तैयार कर बिजली कनेक्शन लेने का प्रयास किया था। पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर शबिस्ता उसके पति रफीक ईनाम उर्फ जावेद ,बेटे नदीम खान और भांजें मारुफ खान के खिलाफ भादसं की धारा -420, 467, 468, 471 एवं 120 बी के तहत मामला दर्ज कर  उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here