टोक्यो । अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के अध्यक्ष जॉन कोट्स ओलंपिक ‘प्लेबुक’ का तीसरा और आखिरी संस्करण आने से ठीक पहले टोक्यो पहुंच गए हैं। कोट्स टोक्यो ओलंपिक के लिए आईओसी के प्रभारी अधिकारी हैं। जापान में वह काफी विवादित हैं। उन्होंने कहा था कि देश में आपात काल होने पर भी स्थगित किऐ गए ओलंपिक खेल होकर रहेंगे। आयोजकों ने आस्ट्रेलिया से कोट्स के यहां पहुंचने की पुष्टि की है। जापान पहुंचने पर वह तीन दिन पृथकवास में रहे। जापान में 20 जून तक आपातकाल की घोषणा की गई है और अब कोरोना संक्रमण दर में कमी के साथ टीकाकरण की रफ्तार तेज हुई है। अभी तक पांच प्रतिशत से भी कम जापानियों को टीके लगे हैं।
आईओसी का कहना है कि ओलंपिक खेलगांव में रहने वाले 80 प्रतिशत से अधिक लोगों को टीके लगेंगे, लेकिन यह नहीं बताया कि यह होगा कैसे। जापान के चिकित्सा समुदाय ने जोखिम का हवाला देकर ओलंपिक के आयोजन का विरोध किया है। सरकार के मुख्य चिकित्सा सलाहकार डाक्टर शिगेरू ओमि का कहना है कि महामारी के बीच ओलंपिक कराना असामान्य है।
ओलंपिक प्लेबुक में खिलाड़ियों और अधिकारियों के लिए कोरोना संबंधी दिशा निर्देश हैं। इसका दूसरा संस्करण अप्रैल में आया था और तीसरे में भी कोई खास बदलाव की उम्मीद नहीं है। इसमें खिलाड़ियों से लेकर मीडिया, प्रसारकों और सहयोगी स्टाफ के लिए विस्तार से दिशा निर्देश होंगे ।