Home खेल डब्ल्यूटीसी फाइनल में न्यूजीलैंड को हराकर भारत बनेगा चैंपियन : टिम पेन

डब्ल्यूटीसी फाइनल में न्यूजीलैंड को हराकर भारत बनेगा चैंपियन : टिम पेन

16
0

मेलबर्न । ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट कप्तान टिम पेन को यकीन है कि पहले विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में न्यूजीलैंड को हराकर भारत विजयी बनेगा। दुनिया की शीर्ष दो टेस्ट टीमें भारत और न्यूजीलैंड 18 जून से साउथेम्प्टन में फाइनल मुकाबले में उतरेंगी। इस टूर्नामेंट पर लेकर क्रिकेटरों, क्रिकेट से जुड़े लोगों और दर्शकों की की नजरें लग गई हैं।

इनमें से अधिकांश लोग, परिस्थितियां न्यूजीलैंड के पक्ष में बता रहे हैं। इसकी बड़ी वजह यह है कि इंग्लैंड के हालात काफी हद तक न्यूजीलैंड से मिलते-जुलते हैं। ऐसे में न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों को खुद को इन परिस्थितियों में ढालने के लिए ज्यादा मुश्किल नहीं होगी। इसके अलावा वे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से पहले दो मैचों की टेस्ट सीरीज में मेजबान इंग्लैंड से खेल रहे हैं।

वहीं, भारतीय क्रिकेट टीम 3 जून को इंग्लैंड पहुंची है। इसके बाद उन्हें जरूरी क्वारंटीन में रहना पड़ा। इसके बाद टीम इंडिया इंटर स्क्वॉयड मैच ही खेल रही है। भारत को इस पिच पर ढालने का मौका नहीं मिला है, लेकिन इस सबके बावजूद टिम पेन का कहना है कि भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप को आसानी से जीत जाएगा।

टिम पेन ने ब्रिसबेन में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा मेरा अनुमान है कि भारत आसानी से जीत जाएगा बशर्ते वे अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करें। टिम पेन ने न्यूजीलैंड और भारत दोनों के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी की है। उन्होंने 2019 में न्यूजीलैंड को 3-0 से हराया, जबकि 2020 में भारत के हाथों 1-2 से पराजय का सामना किया। न्यूजीलैंड ने फाइनल से पहले इंग्लैंड को टेस्ट सीरीज में 1-0 से हराया है, लेकिन टिम पेन का कहना है कि प्रमुख खिलाड़ियों के बिना उतरी इंग्लैंड टीम पर मिली जीत मायने नहीं रखती है। इंग्लैंड टीम में बेन स्टोक्स, क्रिस वोक्स, मोइन अली, जोस बटलर, जोफ्रा आर्चर और विकेटकीपर बेन फोक्स नहीं थे। टिम पेन ने कहा न्यूजीलैंड की टीम अच्छी है, लेकिन इंग्लैंड की यह सर्वश्रेष्ठ टीम नहीं थी। एशेज में हमें उनकी सर्वश्रेष्ठ टीम देखने को मिलेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here