बिलासपुर । आज अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय छात्रसंघ द्वारा विश्वविद्यालय में चल रही मुख्य परीक्षाओं के दौरान छात्रों को हो रही समस्याओं के निराकरण हेतु कुलसचिव के नाम ज्ञापन सौंपा गया, इसमें प्रमुख मांगे रही की छात्र-छात्राएं द्वारा स्टेशनरी से उत्तर पुस्तिकाएं लेकर लिखा गया है उनमें पुराना फ्रंट पेज लगा हुआ है जो विश्वविद्यालय द्वारा अभी मान्य नहीं है,ये जानकारी छात्रों को समाचार पत्र के माध्यम से लगी जिससे छात्रों में भय की स्थिति निर्मित हो रही है क्योंकि कई छात्र-छात्राएं उसी प्रकार की कॉपी में अपने आंसर लिख कर महाविद्यालय में जमा कर चुके हैं और कुछ करने को है चुंकि वह कवर भी विश्वविद्यालय का ही है व छात्रों द्वारा उचित रोल नंबर, नामांकन, कॉलेज कोड भरा गया है इसलिए स्थिति को देखते हुए इसे मान्य रखने की मांग की गई।
और विश्वविद्यालय द्वारा इस विषय में महाविद्यालय के नाम एक अधिसूचना जारी करने की मांग की गई,जिससे छात्रों में उपजी असमंजस की स्थिति को दूर किया जा सके तथा विभिन्न विषयों के परीक्षाओं में देखा गया कि ओल्ड कोर्स व न्यू कोर्स के प्रश्न पत्रों को लेकर त्रुटियां सामने आ रही है , ऐसे में छात्र-छात्राएं असमंजस की स्थिति में है इस हेतु छात्र प्रतिनिधियों ने इसका निराकरण कर जल्द अधिसूचना जारी करने की मांग की। इस दौरान कुलसचिव के विद्या परिषद की बैठक में शामिल होने के कारण परीक्षा प्रभारी प्रदीप सिंह को ज्ञापन सौंपा गया जिस पर परीक्षा प्रभारी प्रदीप सिंह ने मांग को जायज तथा छात्रहित में बताते हुए कहा कि इस विषय पर संज्ञान लेकर जल्द निराकरण किया जाएगा। ज्ञापन सौंपने वालों में विश्वविद्यालय छात्र संघ उपाध्यक्ष आलिंद तिवारी, सूरज सिंह राजपूत, सौमिल चंद्राकर, गौरव शर्मा व यश गुप्ता शामिल रहें।