सीधी । प्रायः ये देखा जा रहा है कि सत्ता पक्ष के सांसद विधायक तो कानून की धज्जियां उड़ाते देखे जाते है अब तो स्थिती यह है कि विधायक प्रतिनिधि भी अपने आप को विधायक मानते हुए जनता कि बिच उसी लहजे के साथ कानून तोड़ते देखे जाते हैं उक्त आशय का बयान जारी करते हुए ब्लाक कांग्रेस कमेटी रामपुर नैकिन के अध्यक्ष डा. महेन्द्र तिवारी, ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष चुरहट रामविलास पटेल,ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष हनुमानगढ़ राजकुमार सिंह और यूथ कांग्रेस विधानसभा चुरहट के अध्यक्ष विजय सिंह ने आपत्ति दर्ज़ कराते हुए कहा है कि विधायक चुरहट शरतेंदू के प्रतिनिधि द्वारा भीड़ इकट्ठा करते हुए कानून की धज्जियां उड़ाई जा रही है |
इस सम्बंध मे पुलिस प्रशासन सब कुछ जानते हुए भी भी मौन है इस वैश्विक महामारी कोरोना से पूरा देश जूझ रहा है और चुरहट विधायक प्रतिनिधि संजय तिवारी सत्ता के मद में चूर होकर आम जनता के जीवन से खिलवाड़ कर रहे हैं।जब प्रशासन का सख्त निर्देश है की सभी अपने घर में रहें तब विधायक प्रतिनिधि क्यों भीड़ इक्ट्ठा करके आम लोगों के जीवन को खतरे में डाल रहे हैं।वे न तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं और न मास्क लगावा रहे हैं। सैकड़ों की तादाद में भीड़ इक्ट्ठा करके लापरवाही हो रही है और प्रशासन के आदेशों का खुले आम मजाक बनाया जा रहा है उड़ा रहें नियमों और गाइड लाइन की धज्जियां। यहा आम आदमी की सुनवाई कही नही हो रही चाहे मामला थाने का हो चाहें तहसील का हर जगह किसी भी वर्ग का गरीब हो उसकी सुनवाई कही नही है
आगे अपने बयान में कहा की अभी कुछ दिन पहले सिहावल विधायक कमलेश्वर पटेल ने जनता के मुद्दे को लेकर सूक्ष्म रूप से धरना दिया तो उनके और अन्य कांग्रेसियो के ऊपर एफआईआर दर्ज हो जाती है और इसी के उलट विधायक प्रतिनिधि प्रशासन के आदेश की अवहेलना कर रहे हैं तो क्या इनके ऊपर एफआईआर दर्ज होगी? चुरहट विधायक प्रतिनिधि संजय तिवारी ने आम आदमी की जान से खिलवाड़ किया है और शासन प्रशासन का मजाक उड़ाया है इनके खिलाफ़ तत्काल एफआईआर की जाए और मुकदमा दर्ज हों नही तो कांग्रेस बड़ा आंदोलन करने को मजबूर हो जाएगी।