Home मध्य प्रदेश शताब्दी एक्सप्रेस की 17 जून से सेवा होगी बहाल

शताब्दी एक्सप्रेस की 17 जून से सेवा होगी बहाल

33
0

भोपाल ।  रेलवे ने शताब्दी एक्सप्रेस की सेवा पुन: बहाल करने का निर्णय ‎लिया है।यात्री अब पहले तरह से भोपाल से दिल्ली के बीचकम समय में सफर तय  सकेंगे।  कोरोना संक्रमण के चलते रेलवे ने इसका परिचालन स्‍थगित कर दिया था। यह एक्‍सप्रेस ट्रेन पुराने नंबरों से ही चलेगी। वर्तमान में सभी ट्रेनों के नंबर जीरो से शुरू हो रहे है। बता दें कि मेल व एक्सप्रेस ट्रेन हबीबगंज या कहें कि भोपाल से दिल्ली के बीच का सफर 10 से 13 घंटे में पूरा करती है, जबकि शताब्दी एक्सप्रेस यही दूरी 8.55 घंटे में पूरा कर लेती है।

भोपाल रेल मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक विजय प्रकाश ने बताया कि ट्रेन संख्‍या 2002 नई दिल्ली-हबीबगंज शताब्दी एक्सप्रेस नई दिल्ली स्टेशन से सुबह छह बजे चलकर, दोपहर 2.07 बजे भोपाल और दोपहर 2.40 बजे हबीबगंज पहुंचेगी। ट्रेन संख्‍या 12001 हबीबगंज-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस हबीबगंज स्टेशन से दोपहर 3.15 बजे चलकर, दोपहर 3.27 बजे भोपाल और रात 11.50 बजे नई दिल्ली स्टेशन पहुंचेगी। शताब्दी एक्सप्रेस दोनों दिशाओं में मथुरा जंक्शन, आगरा कैंट, मुरैना, ग्वालियर, झांसी, ललितपुर और भोपाल स्टेशन पर ठहराव लेकर चलेगी। इस ट्रेन में दो वातानुकूलित एक्जीक्यूटिव श्रेणी, 14 वातानुकूलित चेयरकार, दो जनरेटर कार सहित 18 कोच होंगे। सफर के दौरान  मास्क का उपयोग करना होगा। एक-दूसरे से शारीरिक दूरी का पालन करना होगा। ट्रेन में गंदगी फैलाने पर कार्रवाई होगी। कचरा डस्टबिन में ही डालें। निर्धारित यात्रा का टिकट लेकर सफर करना होगा। असुविधा से बचने के लिए पहले बुकिंग कराना बेहतर होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here