ढाका । बांग्लादेश के स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन पर तीन मैचों का प्रतिबंध लग गया है। शाकिब पर यह प्रतिबंध ढाका प्रीमियर लीग (डीपीएल) के 11 जून को खेले गए मैच के दौरान अंपायरों के प्रति गुस्से वाले व्यवहार के कारण लगाया गया है। प्रतिबंध के साथ ही उनपर पांच लाख टका का जुर्माना भी लगाया गया है। ढाका मेट्रोपोलिस क्रिकेट समिति (सीसीडीएम) ने यह कारर्वाई की है। मोहम्मडन स्पोर्टिंग क्लब क्रिकेट समिति के अध्यक्ष मसूदुज्जमां ने एक बयान में कहा कि हम बीसीबी (बांग्लादेशक्रिकेट बोर्ड) से इस मामले को गंभीरता से लेने की भी अपील करेंगे जिससे यह पता चले कि इस अनुभवी खिलाड़ी ने ऐसा व्यवहार किस कारण से किया।
मसूदुज्जमां ने कहा कि हमें पता चला है कि अंपायर समिति ने चार मैचों के प्रतिबंध की सिफारिश की थी। हम बीसीबी से अपील करेंगे और उनसे कहेंगे कि वह मामले की तह तक जाए और देखे कि शाकिब ने ऐसा कदम क्यों उठाया क्योंकि इस प्रकार का व्यवहार स्वीकार नहीं किया जा सकता। इसके साथ ही हमें यह भी पता लगाना होगा कि ऐसा क्यों हुआ। शेर-ए-बंगला स्टेडियम में अबाहानी लिमिटेड और मोहम्मडन स्पोटिर्ग के बीच खेले गए मैच के दौरान शाकिब दो बार अंपायरों पर भड़कते हुए दिखे।
पहला मौका मुशफिकुर रहीम के खिलाफ पगबाधा की अपील को नकार दिए जाने के वक्त था। तब शाकिब ने अपना आपा खो दिया था और स्टंप पर लात मार दी थी। इसके बाद अबाहानी लिमिटेड की पारी के दौरान छठे ओवर में पांचवीं गेंद के बाद जब दोनों मैदानी अंपायरों ने बारिश के कारण मैच रोकने की घोषणा की तब भी शाकिब ने गुस्से में दूसरे छोर के स्टंप्स उखाड़ दिए। शाकिब ने हालांकि बाद में अपनी इस गलती के लिए माफी मांगी।