Home छत्तीसगढ़ जन घोषणापत्र में किये गए वादों पर खरी न उतर पाई भूपेश...

जन घोषणापत्र में किये गए वादों पर खरी न उतर पाई भूपेश सरकार- अमर

12
0

बिलासपुर । छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार के ढाई वषॅ पुणॅ होने पर जन घोषणा पत्र के वादो को पुरा न करने पर भूपेश सरकार के वादाखिलाफी पर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल सोमवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार भारतीय जनता पार्टी द्वारा घर घर पहुंच कर जनसंवाद कार्यक्रम के माध्यम से वादों के नागरिकों से रूबरू होकर भूपेश सरकार द्वारा किए गए वादों का क्या हुआ लोगों से पूछते हुए श्री अग्रवाल ने कहा कि क्या कांग्रेस की सरकार अपने जन घोषणापत्र में जो जो वायदे प्रदेश की जनता से किए थे क्या वे पूरे हुए बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता प्राप्त हुआ।

प्रदेश में शराब बंदी हुई प्रदेश के गरीबों को क्या पक्का मकान भूपेश सरकार ने बना कर दिया क्या अमृत मिशन के तहत जो काम भारतीय जनता पार्टी शासन काल में प्रारंभ हुए थे वह पूर्ण हुए क्या विकास के कोई भी कार्य प्रारंभ हुए ऐसे अनेक सवाल लोगों से पूछे गए तथा साथ में श्री अग्रवाल ने पंपलेट भी प्रदान करते हुए कहा कि अगर कांग्रेस के किए गए वादे पूर्ण हुए हैं तो हमें अवश्य बताइएगा इस दौरान श्री अग्रवाल ने लोगों से जब पूछा तो लोगों ने कहा कि कोई भी वायदा कांग्रेस की प्रदेश सरकार ने नहीं किए हैं ।

सब खाली झूठ का पुलिंदा है अब हम लोगों को पछतावा हो रहा है कि ऐसी निकम्मी और नाकारा सरकार को ऐसी पार्टी को हमने अपना महत्वपूर्ण कीमती वोट देकर गलती कर दी है दुबारा भविष्य में ऐसी गलती हम नहीं करने वाले श्रीअग्रवाल के साथ भारती जनता पार्टी के अध्यक्ष रामदेव कुमावत पूर्व पार्षद महेश चंद्रिकापुरे मंडल प्रभारी मनीष अग्रवाल नारायण गोस्वामी भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष सैयद मकबूल अली सहित अनेक भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता पदाधिकारी एवं वार्ड के नागरिक उपस्थित थे यह कार्यक्रम रानी लक्ष्मी बाई नगर वार्ड के तैबा चौक से प्रारंभ होकर इस वार्ड की गलियों में पहुंचकर लोगों से रूबरू हुए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here