Home छत्तीसगढ़ पसान रेंज के दो गांवों में हाथियों के द्वारा फिर ढहाए गए...

पसान रेंज के दो गांवों में हाथियों के द्वारा फिर ढहाए गए चार मकान

15
0

कोरबा कोरबा जिलान्तर्गत वनमंडल कटघोरा के पसान रेंज में 10 हाथी दो गांवों में अलग अलग गुटो में विचरण कर रहे है जिसमें से तीन हाथी रेंज के सीपत पारा व सात हाथी बनिया गांव के जंगल में मौजूद हैं। इन हाथियों ने सीपतपारा व बनिया गांव की बस्ती में प्रवेश कर भारी धमाचौकड़ी मचायी।

     इस दौरान हाथियों ने चार ग्रामीणों के मकान भी ढहा दिए। हाथियों के उत्पात से दोनों ही गांव के ग्रामीण सहमे रहे और डर के मारे रतजगा किया। सुबह होने पर ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी जिस पर वन विभाग का अमला मौके पर पहुंचा और हाथियों द्वारा रात में किये गए नुकसानी का सर्वे किया। वन विभाग को अधिकारियों के मुताबिक हाथियों ने सीपत पारा में दो ग्रामीणों के घर को निशाना बनाया। जबकि बनिया में भी दो ग्रामीणों के मकान तोड़ दिए गए। हाथियों के उत्पात से ग्रामीणों को काफी नुकसान उठाना पड़ा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here