रायपुर। कोरोना के भयावह विपदा काल में अनेक बच्चों ने अपने माता-पिता या कमाऊ सदस्य को खोया है। राज्य शासन द्वारा ऐसे बच्चों को महतारी-दुलारी योजना के तहत शासकीय स्कूलों में निशुल्क शिक्षा के साथ छात्रवृत्ति की सुविधा प्रदान की जा रही है।
मुख्यमंत्री ने आज विडियों क्रांन्र्फेंसिंग के माध्यम से रायपुर जिले के ऐसे छात्र भावेश कश्यप और छात्रा अतिशा पांडे से चर्चा भी की। इन बच्चों ने मुख्यमंत्री को कहा कि यह योजना उनके जैसे बच्चों के लिए काफी उपयोंगी है और भूपेश बघेल एक संवेदनशील मुख्यमंत्री है। उल्लेखनीय है कि रायपुर जिले में इस योजना से 495 छात्र-छात्राएं लाभान्वित हो रहे हैं।