बिलासपुर । रेल्वे ने 75 नर्सिंग स्टाफ का रहना खाना बंद कर दिया है ।कोरोनाकाल अभी खत्म नही हुआ लेकिन केंद्र सरकार के इस उपक्रम ने नर्सिंग स्टाफ को मरीज कम होने के कारण रेल्वे ने रेस्टहाउस से बाहर का रास्ता दिखा दिया अमानवीय रेल्वे का चेहरा तब सामने आया है। हॉस्टल्स निष्कासित नर्सिंग स्टाफ अपनी शिकायत लेकर महापौर रामशरण यादव के बंगले पहुंचा। और निर्दयी रेल्वे और उसके अमानवीय अधिकारियों की बदसलूकी की कहानी सुनाई, महापौर रामशरण यादव ने नर्सिंग स्टाफ की बात सुनी और कलेक्टर, डीआरएम के साथ एसडीएम से चर्चा की सभी ने मामले की जानकारी लेकर कार्यवाई की बात कही है। रेल्वे की कार्यवाई से 75 नर्सिंग स्टाफ के सामने रहने खाने की समस्या खड़ी हो गई है अचानक रेल्वे ने इनको हॉस्टल से बाहर कर दिया गया है। कई नर्सिंग स्टाफ बाहर की है । ऐसे में इनके सामने रहने खाने की समस्या खड़ी हो गई है।