बिलासपुर । कोविड 19 वेक्सिनेशन के खिलाफ अफवाह फैलाने वाले समाज विरोधी तत्वों के खिलाफ अब एफआईआर दर्ज होगी। इस सम्बंध में रेंज के आईजी रतनलाल डांगी ने रेंज के सभी जिलो के पुलिस अधीक्षको को निर्देश जारी कर दिए है।
जब से कोविड 19 की वेक्सिनेशन फ्रंट लाइन वर्करों के अलावा आम जनता के लिए शुरू की गई है तब से कोरोना से बचने सरकार के द्वारा शुरू की गई इस मुहीम के खिलाफ कई लोग जानबूझकर तो कुछ अनजाने में हि वेक्सिनेशन के खिलाफ भ्रामक पोस्ट फेसबुक,इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप आदि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर करते रहते है, जिससे आम जनता वेक्सिनेशन के खिलाफ दिग्भ्रमित हो जाती है और वेक्सीन लगवाने से कतराने लगती है, जबकि देखा जाए तो वेक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है।
बिलासपुर जिले में हाल के ही मामलों को देखे तो कोविड19 वेक्सीन के खिलाफ सबसे अधिक दिग्भ्रमित ग्रामीण जनता है, जो वेक्सीन लगवाने को ले कर आनाकानी कर रही है,यहां तक कि वेक्सिनेशन दल को उल्टे पाव लौटा दे रही है।
एसा ही एक मामला मस्तूरी थाना क्षेत्र के एक गांव में सामने आया था जहां सीएसपी निमिषा पांडेय और उनकी टीम को कमान सम्हालनी पड़ गयी थी औऱ उन्होंने ग्रामीणों को वेक्सिनेशन के लिए जागरूक किया था,इसके बाद बिलासपुर जिले के पुलिस ने भी वेक्सिनेशन के लिए गांव गांव में व्यापक तौर पर जागरूकता अभियान चलाए थे,और ग्रामीण जनता को इंजेक्शन लगवाने हेतु जागरूक किया था।
आईजी रतनलाल डांगी ने सभी पुलिस अधीक्षको को निर्देशित करते हुए कहा है कि एसी कार्यवाही न केवल मैसेज बनाने वालों के खिलाफ बल्कि मेसेज को वाइरल करने वालो के खिलाफ भी की जाए।आईजी ने एसे लोगो के खिलाफ महामारी नियंत्रण अधिनियम के साथ ही साथ राष्ट्रीय आपदा अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए है।
वेक्सीन लगवाने आईजी ने कि अपील
आईजी रतनलाल डांगी ने जनता से अपील की है कि वेक्सिनेशन के खिलाफ फैलाये जा रहे अफवाह से जनता को सचेत रहना चाहिए क्योंकि ये महज तथ्यहीन और तर्कहीन बातें है, वेक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है जिसे वैज्ञानिको ने पूरे परीक्षण के बाद उतारा है। सभी को कोरोना से बचाव हेतु अपना व अपनर परिवार का वेक्सिनेशन करवाना चाहिए साथ ही साथ अन्य लोगो को भी वेक्सीन लगवाने हेतु जागरूक करना चाहिए।गौरतलब है कि आईजी श्री डांगी ने भी कोरोना वेक्सीन की पहली डोज की वेक्सीन लगवा चुके है, उसके बाद उन्हें कोरोना हो गया था इस वजह से अभी उन्हें दूसरी डोज नही लग पाई है।