Home मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री ने वी.सी. में क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप के सदस्यों से की अपील

मुख्यमंत्री ने वी.सी. में क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप के सदस्यों से की अपील

18
0

 खण्डवा । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को भोपाल से वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप के सदस्यों से चर्चा की। इस दौरान सभी जिलों के कोविड प्रभारी मंत्री, राज्य स्तरीय प्रभारी अधिकारी, संभागीय आयुक्त, कलेक्टर, पुलिस महानिरीक्षक, पुलिस अधीक्षक एवं जिला स्तरीय क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप के सदस्यों ने भी भाग लिया। इस दौरान मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बताया कि आज हम अच्छी स्थिति में है, आज हमारा पाजिटिविटी रेट 0.35 प्रतिशत है। यह आपके परिश्रम से संभव हो पाया है। ये आपकी ही मेहनत है, आपने सेवा का उत्तम उदाहरण प्रस्तुत किया है। उन्होंने जिलों की क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी को हृदय से धन्यवाद दिया और कहा कि आपने अद्भुत काम किया है। कोरोना संक्रमण को हमने निचले स्तर से, पंचायत स्तर, ब्लॉक और जिलों की क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी ने नियंत्रित किया है। हमारी क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी के काम की चर्चा देश भर में हुई है। उन्होंने कहा कि कोविड अनुरूप व्यवहार करना है, इसका रामबाण है मास्क लगाना। उन्होंने कहा कि सघन टेस्टिंग जारी रहनी चाहिए, इसमंे कोई कमी न आए यह सुनिश्चित करें। जो पाजिटिव मिलें उनकी कान्टैक्ट ट्रेसिंग करनी चाहिए जिससे संक्रमण को बढ़ने से रोका जा सके। जो पाजिटिव मिलें उनको आइसोलेट करें। इसके साथ किल कोरोना अभियान लगातार जारी रहे।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने इस दौरान कहा कि क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी का काम अभी खत्म नहीं हुआ है, उनको लगातार काम करना है। क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी मास्क, दूरी और कोविड अनुरूप व्यवहार का पालन कराए। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि लोकगीत, पोस्टर, होर्डिंग, वॉयस मैसेज, क्षेत्र भ्रमण और अन्य क्या तरीके हो सकतें है टीकाकरण पर जागरूकता के लिए क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी इनके बारे में विचार करे। उन्होंने कहा कि योग से निरोग अभियान चलाया है हमने, अपने क्षेत्र में हम योग को रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने का, स्वस्थ जीवन का अंग बनाने का अभियान गाँव गाँव चला सकते हैं। खण्डवा कलेक्ट्रेट के वीडियो कान्फ्रेंस कक्ष में कलेक्टर अनय द्विवेदी, पुलिस अधीक्षक विवके सिंह, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती नंदा भलावे कुशरे, अपर कलेक्टर एस.एल. सिंघाड़े, जिला भाजपा अध्यक्ष सेवादास पटेल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. डी.एस. चौहान, मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. अनंत पंवार सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here