Home खेल रबाडा और डी कॉक के शानदार प्रदर्शन से दक्षिण अफ्रीका ने वेस्टइंडीज...

रबाडा और डी कॉक के शानदार प्रदर्शन से दक्षिण अफ्रीका ने वेस्टइंडीज को हराया

29
0

सेंट लूसिया। तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा की शानदार गेंदबाजी से दक्षिण अफ्रीका ने वेस्टइंडीज को पहले टेस्ट मैच में एक पारी और 63 रनों से हरा दिया। दक्षिण अफ्रीका की टीम ने इसी के साथ ही दो मैचों की श्रृंखला में 1-0 से हासिल कर ली है। इस मैच में दक्षिण अफ्रीका की टीम ने पहली पारी में 322 रन बनाये। इसमें प्लेयर ऑफ द मैच रहे क्विंटन डी कॉक के नाबाद 141 रनों की अहम भूमिका थी। वहीं वेस्टइंडीज टीम ने इससे पहले अपनी पहली पारी में 97 रन बनाये थे। वेस्टइंडीज की टीम दूसरी पारी में भी नहीं टिक पायी। दक्षिण अफ्रीका की ओर से रबाडा ने 19 रन देकर पांच विकेट लिए और पूरी वेस्टइंडीज की टीम को 162 रनों पर ही समेट दिया। रबाडा ने कहा, आप शतक बनाकर और 5 विकेट्स और 10 विकेट्स लेकर क्रिकेट में सर्वोच्च करते हैं। यह ऐसा कुछ है जिसे आप हमेशा करने का प्रयास करते हैं। दुर्भाग्य से, यह मेरे लिए हाल के वर्षों में नहीं हुआ है लेकिन मुझे खुशी है कि आज ऐसा हुआ। यह दक्षिण अफ्रीका के लिए टेस्ट क्रिकेट में शानदार वापसी है, उसने 2017 के बाद से आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप स्टैंडिंग में 6 स्थान के लिए घर से दूर अपनी पहली जीत दर्ज की। अब दूसरा टेस्ट 18 जून से खेला जाएगा। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here