Home खेल हसनैन से टकराने के कारण घायल हुए डु प्लेसिस

हसनैन से टकराने के कारण घायल हुए डु प्लेसिस

18
0

दुबई । संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में खेले जा रहे पाकिस्तान सुपर लीग(पीएसएल) 2021 मुकाबले में शनिवार को एक मैच के दौरान दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी फाफ डु प्लेसिस अपने साथ खिलाड़ी से टकराने के कारण घायल हो गए। डु प्लेसिस को इसके बाद जांच के लिए तत्काल अस्पताल ले जाया गया। यह घटना शेख जायद स्टेडियम में खेले गए टूर्नामेंट के 19वें मैच में पेशावर जाल्मी और क्वेटा ग्लैडिएटर्स मुकाबले के दौरान की है।

इस घटना पेशावर जाल्मी की पारी के सातवां ओवर में हुई तब टीम ने दो विकेट के नुकसान पर 26 रन ही बनाये थे। इस दौरान पेशावर के बल्लेबाज डेविड मिलर का एक शॉट रोकने के प्रयास में डु प्लेसिस और मोहम्म्द हसनैन आपस में टकरा गये। इस दौरान डु प्लेसिस का सिर हसनैन के पैर से टकरा गया। इसके बाद उन्हें स्कैन के लिए अस्पताल ले जाया गया। इस मैच में डु प्लेसिस की जगह सईम अयूब कन्कशन विकल्प के तौर पर उतरे।

गौरतलब है कि डु प्लेसिस इसी साल क्वेटा ग्लैडिएटर्स में शामिल हुए थे।इससे पहले वेस्टइंडीज के स्टार ऑलराउंडर आंद्रे रसेल को भी एक मैच में बल्लेबाजी करते समय समय सिर में चोट लगी थी। रसेल को बल्लेबाजी करते समय इस्लामाबाद यूनाइटेड के गेंदबाज मोहम्मद मूसा की एक गेंद सिर में लगी थी। इसके बाद वे काफी असहज दिखे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here