बिलासपुर । जिले के तखतपुर क्षेत्र से गांजा तस्करी का बड़ा मामला सामने आया है जिसमे एसडीओपी रश्मित कौर चावला के दिशा निर्देश पर थाना प्रभारी मोहन भारतद्वाज की टीम ने एक बड़े गांजा कारोबारी को पकडऩे में सफलता पाई है।
जिसमें आरोपी के कब्जे से लगभग 1 करोड़ का गांजा बरामद किया गया है। आरोपी अपनी वाहन स्विफ्ट क्रमांक सीजी 11एम 1778 में स्काई हॉस्पिटल इमरजेंसी सर्विस कोविड ड्यूटी का कागज चिपकाकर गांजे की तस्करी कर रहा था, जो देर रात को देवरी खमरिया में पुलिस के हत्थे चढ़ गया।
पकड़े गए आरोपी बिलासपुर मोपका निवासी हरीश साहू पिता संतराम साहू 41 वर्ष से जब कड़ाई से पूछताछ की तो उसने बताया कि तखतपुर पॉलिटेक्निक कॉलेज के पास ग्राम खपरी के खण्डहर नुमा मकान जिसे 2 वर्ष पहले उसने लिया था उस मकान में लगभग एक करोड़ का गांजा रखा हुआ है, मौके पर पहुँची पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गांजा जप्त कर लिया है। मामले में पुलिस आरोपी से अन्य जानकारियां भी जुटा रही है की वह गांजा कहाँ से लाता था और कहाँ कहाँ खपाता था।