जबलपुर, १२ जून । खमरिया में लाखों की चोरी के मामले में पुलिस ने दो चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल करने के साथ ही २ कुर्सी, एक पलंग, एक सेट्रल टेबल, तीन गद्दे जब्त कर लिये है। इस संबंध में खमरिया थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार पवित्र कुमार दासगुप्ता निवासी सेंट ग्रेबियल स्कूल के बाजू से अनुश्री विहार मेन रोड रांझी में
फर्नीचर की दुकान का संचालन करता है लाकडाउन के दौरान १२ मई की शाम लगभग ६ बजे नीचे की दुकान का ताला सामने से बंद किया था एवं ऊपर के कारखाने का ताला पीछे से बंद था गत ८ जून की सुवह लगभग ११ बजे नौकर राजकुमार लोधी के साथ आकर देखा तो दुकान के पीछे का गेट खुला था और ताला टूटा हुआ गेट में लटका है कारखाने में रखा एक पलंग, २ सेंटर टेबल लकड़ी की, पांच गद्दे मेट्रिस के एवं एक सिलाई मशीन गायब थी कोई अज्ञात चोर दरवाजे का ताला तोड़कर चोरी कर ले गया है। पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया था।
इस दौरान पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी दिनेश लोधी पिता देवी सिंह लोधी निवासी लक्ष्मी डेरी के पीछे रांझी एवं शुभम लोधी पिता श्याम सिंह लोधी उम्र निवासी लक्ष्मी डेरी के पीछे रांझी को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गयी, दोनों ने चोरी करना स्वीकार किया दोनों आरोपियों की निशादेही पर चुराया हुआ १ पलंग, १ सेट्रल टेबल, तीन मेट्रस गद्दे, दो कुर्सी लकडी की कीमती करीबन २५ हजार रूपये की जब्त किये गये। दोनों आरोपीयों को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है।
नकदी एवं जेवर चुराये…………..
थाना तिलवारा में जून को महेश कुमार कोरी की भाभी हेमलता कोरी अपने घर पर ताला लगाकर हैदराबाद अपने बेटे के पास गयी है। भाभी के घर झाडू पोछा करने वाली सुशीला उससे भाभी के घर की चाबी लेकर गयी थी जिसने बताया कि भाभी के घर के बालकनी मे किचिन के पीछे के दरवाजे का ताला टूटा पडा है। जानकारी मिलने पर जाकर देखा तो अंदर कमरे का भी ताला टूटा था सामान बिखरा था अलमारी में रखे नगद २० हजार रूपये, सोने की १ जोड झुमकी, गायब थी। कोई अज्ञात चोर किचिन के दरवाजे मे लगा ताला तोडकर अंदर घुसकर कमरे का ताला तोडकर अलमारी में रखे नगदी सहित ४० हजार रूपये कीमती सोने की झुमकी चुरा ले गया है।