भोपाल । कॉलेजों में यूजी फस्र्ट इयर और पीजी फस्र्ट सेमेस्टर के एडमिशन 1 अगस्त से होंगे। 1 सितंबर से कॉलेज में सभी कक्षाओं का संचालन शुरू हो सकती है। एमपी बोर्ड जुलाई के अंतिम सप्ताह तक बारहवीं का रिजल्ट जारी कर सकती है। बारहवीं के रिजल्ट आते ही 1 अगस्त से यूजी-पीजी की पहली कक्षा में एडमिशन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
उच्च शिक्षा विभाग ने इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। ऑनलाइन लेक्चर के लिए प्राध्यापकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। कॉलेज के स्टाफ और स्टूडेंट्स को कोरोना संक्रमण के साथ सुरक्षित रहने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
यूजी की परीक्षा शुरू, पीजी की 21 से होगी
पिछले सत्र में कॉलेज के एडमिशन और शिक्षा सत्र देरी से शुरु हुआ था, जिसके कारण स्टूडेंट्स को परेशान होना पड़ा। इसलिए उच्च शिक्षा विभाग इस सत्र में समय पर परीक्षा प्रक्रिया पूरी कर ऑनलाइन और ऑफलाइन कक्षा शुरू करेंगे। यूजी फाइनल इयर की परीक्षा के लिए पोर्टल पर प्रश्नपत्र अपलोड किए गए हैं। 18 जून से उत्तरपुस्तिका जमा की जाएगी। पीजी चौथे सेमेस्टर की परीक्षा के लिए 21 जून को प्रश्नपत्र पोर्टल पर अपलोड होंगे। जुलाई के अंतिम सप्ताह में फाइनल इयर के रिजल्ट जारी होंगे।
बोर्ड को भेज रहे स्टूडेंट्स के रिजल्ट
12वीं के रिजल्ट के लिए एमपी बोर्ड को स्कूलों ने 11वीं की परफार्मेंस और बारहवीं में चली परीक्षा के अंक भेज रहे हैं। सीबीएसई ने भी आंतरिक मूल्यांकन के अंक बुलवाए हैं।
सेकंड इयर के प्रवेश 30 अगस्त तक
यूजी और पीजी की फस्र्ट इयर के अलावा सभी कक्षाओं के रिजल्ट जुलाई के अंतिम सप्ताह में जारी होंगे। अगली कक्षा में एडमिशन के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया 30 अगस्त तक पूरी की जाएगी।
इनका कहना है
कॉलेजों में परीक्षा, एडमिशन और कक्षा संचालन की प्रक्रिया समय पर शुरु हो सके इसके लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। बारहवीं का रिजल्ट आते ही 1 अगस्त से एडमिशन प्रक्रिया शुरू की जा सकती है।