नई दिल्ली । महिला टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा सोनीपत में 20 जून से राष्ट्रीय शिविर में शामिल होंगी। मनिका यहां मिश्रित युगल के अपने जोड़ीदार शरत कमल के साथ अभ्यास करेंगी। इस अभ्यास सत्र से इस जोड़ी को आगामी ओलंपिक की तैयारियां का अच्छा अवसर मिलेगा। वहीं इससे पहले मनिका और जी साथियान ने इस अभ्यास शिविर में भाग लेने से मना कर दिया था। तब इन दोनो ने कहा था कि वह पुणे और चेन्नई में अपने प्रशिक्षकों के साथ ही अभ्यास करेंगे। वहीं अब मनिका ने भारतीय टेबल टेनिस महासंघ (टीटीएफआई) से कहा है कि वह अपने निजी कोच सन्मय परांजपे के साथ अभ्यास शिविर में आने के लिए तैयार हैं। ।
टीटीएफआई के सलाहकार एमपी सिंह ने कहा, ”उसने शिविर में भाग लेने के लिये अपनी सहमति दे दी है। यह एक अच्छा कदम है। हमें इस शिविर के लिये भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) से भी मंजूरी मिल गयी है।” उन्होंने कहा, ”हमें मिश्रित युगल से सबसे ज्यादा संभावनाएं हैं, इसलिए मनिका और शरत की तैयारियां बेहद अहम रहेंगी। उम्मीद है कि इस शिविर से उन्हें काफी फायदा मिलेगा। ”