Home छत्तीसगढ़ राजस्व मंत्री द्वारा 2 नग ऑक्सीजन कंसेन्ट्रेटर मशीन अग्रसेन चेरिटेबल ट्रस्ट को...

राजस्व मंत्री द्वारा 2 नग ऑक्सीजन कंसेन्ट्रेटर मशीन अग्रसेन चेरिटेबल ट्रस्ट को प्रदत्त

16
0

कोरबा प्रदेश के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री जयसिंह अग्रवाल द्वारा अग्रसेन चेरिटेबल ट्रस्ट को 5 लीटर क्षमता की दो नग आक्सीजन कंसेन्ट्रेटर मशीन प्रदान की गई। इस अवसर पर श्री अग्रवाल ने कहा कि यह मशीनें आवश्यकता पड़ने पर जरूरतमंदों की सेवा में सहायक साबित होंगी। श्री अग्रवाल से चेरिटेबल ट्रस्ट के लिए आक्सीजन कंसेन्ट्रेटर मशीनों को प्राप्त करते हुए कोरबा जिला अग्रवाल सभा के अध्यक्ष श्रीकांत बुधिया ने राजस्व मंत्री के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि समाज सेवा के प्रति सदैव तत्पर रहने वाले श्री अग्रवाल का सहयोग सदैव प्राप्त होता रहता है। इस अवसर पर श्री बुधिया ने बताया कि विगत दिनों जब कोरबा में विश्वव्यापी महामारी कोविड-19 का संक्रमण अपनी पराकाष्ठा पर था उस समय राजस्व मंत्री के सुझाव पर अग्रवाल चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा कोविड मरीजों और आईसोलेशन केन्द्रों में रहने वाले व्यक्तियों के लिए 40 दिनों तक निःशुल्क भोजन उपलब्ध कराने की व्यवस्था की गई थी। इस भोजन व्यवस्था के सुचारू संचालन के लिए राजस्व मंत्री द्वारा व्यक्तिगत तौर पर 50 हजार रूपये की सहायता उपलब्ध कराई गई थी। अग्रवाल सभा के अध्यक्ष ने जानकारी साझा करते हुए बताया कि अग्रसेन चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित किए जा रहे आईसोलेशन केन्द्र के लिए पूर्व में भी राजस्व मंत्री द्वारा 1 लीटर और 5 लीटर क्षमता के 2 नग आक्सीजन कंसेन्ट्रेटर उपलब्ध कराए गए थे। श्री बुधिया ने कहा कि जब भी समाज व आम नागरिकों को संकट काल में सहायता की आवश्यकता पड़ती है जयसिंह अग्रवाल सहयोग का हाथ बढ़ाने के लिए सदैव तत्पर मिलते हैं।

     राजस्व मंत्री द्वारा प्रदान किए गए 5 लीटर क्षमता के दो नग आक्सीजन कंसेन्ट्रटर को अग्रवाल चेरिटेबल ट्रस्ट की ओर से प्राप्त करने के अवसर पर टोनी जैन, शिवशंकर अग्रवाल, पुरूषोत्तम गर्ग, सतीश जालान और बजरंग अग्रवाल उपस्थित थें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here