कोरबा एक युवक का सनसनीखेज तरीके से अपहरण कर उसे बंधक बनाकर रखा गया। जान की धमकी देकर 1 लाख रुपए की मांग परिजन से की गई और मारपीट का वीडियो भेजकर भय उत्पन्न किया। पुलिस ने सूचना उपरांत त्वरित कार्रवाई कर 3 आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए युवक को सकुशल छुड़ाया।
प्रार्थी भागवत प्रसाद यादव निवासी बेलटिकरी बसाहट थाना दीपका ने कुसमुण्डा थाना में लिखित आवेदन दिया कि उसका नाती तेज प्रकाश यादव पिता राजा राम यादव उम्र 22वर्ष बेलटिकरी बसाहट दीपका अपने परिचित से मिलने गेवराबस्ती गया था जो रात को घर वापस नहीं आया। प्रार्थी के मोबाईल में नाती तेज प्रकाश यादव ने फोन कर बताया कि वह अपने परिचित से मिलकर वापस जा रहा था कि रास्ते में तीन व्यक्तियों के द्वारा पकड़ कर एक सुनसान कमरे में ले जाकर मारपीट कर एक लाख रूपया मांगा जा रहा है। पैसा नहीं देने पर जान से मार देने की धमकी देने पर प्रार्थी ने अपने दूसरे नाती के साथ गेवरावस्ती पहुंचकर तेज प्रकाश के मोबाईल नंबर में कॉल करके जगह के बारे में पूछा। आरोपियों ने तालाब के पास गेवरावस्ती में होने की बात बताया तथा गाली देते धमकाया कि तत्काल पहुंचो नहीं तो तेरे नाती को जान से मारकर खदान में फेंक देंगे। कुछ देर बाद पुन: कॉल आया और आरोपीगण के द्वारा रकम की मांग करते हुये नाती को मारपीट करते वीडियो काल से दिखाया व धमकाया जा रहा था कि तत्काल एक लाख रूपये का व्यवस्था कर भेजो अन्यथा जिन्दा नहीं मिलेगा। प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 240/2021 धारा- 342,364(ए),365,34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। इसके उपरांत पुलिस टीम प्रार्थी को साथ में लेकर गेवरावस्ती तालाब के पास पहुंचे वहां कोई नहीं था। पुन: प्रार्थी के मोबाईल से पैसे की व्यवस्था कर लिया हूं कहकर भरोसा दिलाकर आरोपियों से बात कियेकी गयी तब आरोपियों ने पैसे लेकर खोडरी रोड के सुनसान इलाके में स्थित ढाबा में बुलाया। प्रार्थी को लेकर कुसमुण्डा पुलिस की टीम ढाबा के आसपास पहुंची व घेराबंदी कर तेज प्रकाश यादव को सकुशल बरामद करं आरोपीगण को धर दबोचा। वारदात में प्रयुक्त मोटर सायकल, मोबाईल एवं मारपीट में प्रयुक्त डण्डा, बेल्ट को भी बरामद किया गया। उक्त आरोपियों को न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया। उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक सनत सोनवानी, उप निरीक्षक शिवकुमार धारी, एएसआई रफीक खान, प्रधान आरक्षक संतोष सिंह, आरक्षक संजय तिवारी, संजय बर्मन, सुनील जोशी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।