बिलासपुर-पेंड्रा सड़क निर्माण कार्य में अनियमितता पर ठेकेदार को विभाग की ओर नोटिस दिया गया है. लोक निर्माण विभाग ने ठेकेदार से सड़क को उखाड़कर फिर से निर्माण करने को कहा. इसके साथ आगामी आदेश तक बिना अनुमति कोई भी डामरीकरण का कार्य नहीं करने का आदेश दिया है. पूरा मामला बहुप्रतीक्षित पेण्ड्रा-मरवाही मुख्यमार्ग का है. लंबे इंतजार बाद सड़क निर्माण की स्वीकृति प्रदान करते हुए लोक निर्माण विभाग ने कार्य की जवाबदारी श्री राम कंस्ट्रक्शन कंपनी एसआरसी को दी. लेकिन ठेकेदार ने सड़क निर्माण कार्य में अनिमितता और लापरवाही बरतते हुए पेण्ड्रा-मरवाही मुख्य मार्ग के किलोमीटर 268 से 281/6 और 14/8 से 14/8 से 41/2 = 40.20 में बुधवार को झमाझम बारिश होने के बाद भी डामरीकरण का कार्य किया गया.मामले की जानकारी लोक निर्माण विभाग के एसडीओ सुरेश उइके साहब को हुई तो उन्होंने तत्काल ठेकेदार को काम रोकने को कहा. लेकिन श्री राम कंस्ट्रक्शन कंपनी के मौके पर मौजूद लोगों ने बारिश में निर्माण कार्य जारी रखा. आलम यह रहा कि सुबह होते ही सड़क उखड़ने लगी. इस संबंध में लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता आरसी चारी को जानकारी दी गयी तो उन्होंने तत्काल कार्रवाई करते हुए संबंधित ठेकेदार को नोटिस जारी किया.नोटिस में पेण्ड्रा-मरवाही मार्ग पर बंधी से दुबटिया के बीच मे बायीं ओर डामरीकरण कार्य में ठंडा डामरीकरण मेटेरियल उपयोग किये जाने की बात कहते हुए दोबारा सड़क हटाकर निर्माण कार्य किये जाने का आदेश जारी किया है. इसके अलावा आगामी आदेश तक सड़क निर्माण कार्य बंद करने के लिए कहा गया है.