बिलासपुर-
सरकंडा अशोक नगर स्थित देसी शराब दुकान में देसी शराब में सेल्समैन द्वारा पानी मिलाते हुये वीडियो लिया गया है, बताया जा रहा है कि यहाँ लंबे समय से शराब में पानी मिलाने की शिकायत की जाती रही है मगर तथ्य के अभाव में अब तक ये लोगों के ऊपर कार्यवाही नही हो सकी है वही अच्छे अधिकारी होने के बावजूद भी बगैर सबूत के शिकायत मिलने पर भी बड़ी कार्यवाही नहीं कि जा सकी है फिर भी शिकायतों के आधार पर चेतावनी दिया जा चुके हैं चुकी आबकारी अधिकारी श्रीमती तोलानी मैडम अपने स्वच्छ ,साफ छवि के कारण जानी जाती है इनके बिलासपुर में आने से आबकारी विभाग में काफी कसावट देखी जा रही है , इनके द्वारा समय समय पर शराब दुकानों का निरीक्षण किया जाता रहा है जिस वजह से मिलावट खोर शराब दुकानों के कर्मचारियों ने लगभग मिलावट खोरी थम गया था, इधर लगभग 2 माह लॉकडाउन के बाद देसी दुकानों को खोल दिया गया है इसमें दुकानों के खुल जाने के बाद मदिरा प्रेमी छक कर शराब का सेवन करने लगे हैं इधर शादी सहित अन्य समारोह के लिये बड़े स्तर पर देसी शराब की खरीदी की जा रही है, वही 2 महीने से शराब के नहीं मिलने से शराबी डबल मात्रा में पीने / पिलाने लगे हैं इन्ही सब कारण का लाभ कुछ देसी दुकान में काम करने वाले उठा रहे हैं इसमे सरकंडा अशोक नगर देशी शराब दुकान में बड़े पैमाने पर देसी शराब में बड़ी बखूबी से ढक्कन खोल कर मिलावट का काम किया जा रहा है दुकान में हालाकि सी सी कैमरा लगाया गया तो है पर मिलावट का खेल कैमरे के रेंज से बाहर दुकान के पीछे किया जाता है
इधर आबकारी विभाग की क्षेत्रीय पदाधिकारी की निष्क्रियता की वजह से इस शराब दुकान के मैनेजर के द्वारा सेल्समैन के माध्यम एवं खुद ही शराब में पानी मिलाकर बेचा जा रहा है और प्रति दिन हजारो रुपये अंदर किया जा रहा है, इस दुकान में मिलावट की शिकायत लगातार ग्राहकों के द्वारा की जाती रही है पर शिकायतो पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है देखा जा रहा है कि कुछ साल पूर्व शिक्षित बेरोजगारों को रोजगार देने के उद्देश्य से शराब दुकानों में नौकरी दिया गया था वही किसी तरह की मिलावट ना हो उसके लिए इन शराब दुकानों में बकायदा आबकारी विभाग ने हजारों रुपए खर्च करके सीसीटीवी कैमरा निगरानी के लिए लगा दिया था इसके बावजूद भी कुछ दुकानों में सीसी कैमरा के रेंज के बाहर खुलेआम शराब में पानी मिलाया जा रहा है अब देखना है कि तथ्यात्मक दस्तावेज सहित अगर शिकायत आबकारी विभाग की जानकारी में आया हैं तब किस तरह की कार्यवाही की जाती है